Select Page

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से भरे जाएंगे नामांकन फार्म, अंतिम तिथि 19 अप्रैल

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

By Paras Pandey

Publish Date:

Fri, 12 Apr 2024 12: 33 AM (IST)

Updated Date:

Fri, 12 Apr 2024 12: 45 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से भरे जाएंगे नामांकन फार्म, अंतिम तिथि 19 अप्रैल

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कलेक्टर।

HighLights

  1. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल
  2. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी

नईदुनिया, भिंड। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत मप्र में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। तीसरे चरण में मप्र के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 12 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। क्रमांक-2 भिंड, तीसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना शुक्रवार, 12 अप्रैल को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नामांकन प्रक्रिया प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। नामांकन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकन दाखिल करने के साथ ही नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

नामांकन राशि किस तरह ऑनलाइन जमा की जाना है, नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करने के साथ ही उसके चालान/रसीद नामांकन फार्म के साथ संलग्न करने के संबंध में बताया गया। अभ्यर्थी अपने नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन राशि जमा कर सकते हैं।

naidunia_image

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 12 से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करने होंगे। यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग का है तो उसे प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

naidunia_image

नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को जमा की गई जमानत राशि की रसीद अथवा विवरण देना आवश्यक होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप राशि (जमानत राशि) निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये और अजा वर्ग के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये की निक्षेप राशि जमा करानी होगी। उम्मीदवारों को आनलाइन जमानत राशि जमा करने की सुविधा दी गई है।

नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत प्रत्याशियों द्वारा 12 अप्रैल से जमा किए जाने वाले नामांकन फार्म की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। लोकसभा चुनाव के लिए 12 अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा होंगे।

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाली बैरिकेडिंग का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।