Select Page

PM Modi Satna Visit : चित्रकूट में प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर जनता

PM Modi Satna Visit : चित्रकूट में प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर जनता

PM Modi Satna Visit : कार्यक्रम स्थल के करीब दो किलोमीटर पहले से ही जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के कारण तमाम नागरिक श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और श्री तुलसी पीठ सेवा न्यास तक नहीं पहुंच पा रहे।

Publish Date:

Thu, 26 Oct 2023 11: 54 AM (IST)

Updated Date:

Fri, 27 Oct 2023 12: 58 PM (IST)

PM Modi Satna Visit : चित्रकूट में प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर जनता

दोनों कार्यक्रम स्थलों पर सिर्फ आमंत्रितों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

HighLights

  1. प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहता है परंतु सुरक्षा के कारण इच्छा अधूरी लग रही है।
  2. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का सद्गुरु ट्रस्ट में आगमन हो रहा है।
  3. चित्रकूट का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री मोदी को देखना और सुनना चाहता है।

PM Modi Satna Visit : नईदुनिया प्रतिनिधि, चित्रकूट/सतना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए चित्रकूट की जनता आतुर है। कार्यक्रम स्थल के करीब दो किलोमीटर पहले से ही जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के कारण तमाम नागरिक श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और श्री तुलसी पीठ सेवा न्यास तक नहीं पहुंच पा रहे। दोनों कार्यक्रम स्थलों पर सिर्फ आमंत्रितों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। इस बीच स्थानीय लोगों की आतुरता देखते ही बन रही है।

प्रधानमंत्री जो ₹10000 भेजते हैं उससे हमारी खेती किसानी आसान

कार्यक्रम स्थल से करीब 500 मीटर दूर रहने वाली कलावती देवी का कहना है कि प्रधानमंत्री से न मिल पाने और उन्हें पास से न देख पाने की कसक रह जाएगी। प्रधानमंत्री जो ₹10000 भेजते हैं उससे हमारी खेती किसानी आसान हो गई है। अब तो लाड़ली बहना योजना का पैसा भी मिलने लगा है। कुल मिलाकर जिंदगी आसान हो गई है।

प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहता है परंतु सुरक्षा के कारण इच्छा अधूरी लग रही है।

अपनी पत्नी शिव प्यारी के साथ पहुंचे हेमराज पटेल ने कहा कि पूरा परिवार प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहता है परंतु सुरक्षा के कारण यह इच्छा अधूरी लग रही है। इंद्रपाल राव ने कहा कि भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है।

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का सद्गुरु ट्रस्ट में आगमन

स्थानीय निवासी अशोक कुमार का कहना है कि मेरी जानकारी में आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का सद्गुरु ट्रस्ट में आगमन हो रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री रहते पंडित अटल बिहारी वाजपेयी चित्रकूट आ चुके हैं। चित्रकूट का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री मोदी को देखना और सुनना चाहता है।

धर्म नगरी चित्रकूट में पीएम का दौरा आज

  • 2 घंटे 35 मिनट तक धर्मनगरी में रहेंगे पीएम मोदी
  • 11: 45 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे पीएम मोदी
  • 12: 55 पर चित्रकूट के लिए रवाना होंगे पीएम..
  • 1 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से चित्रकूट पहुंचेंगे मोदी
  • 1 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे रघुवीर मंदिर,करेंगे पूजा पाठ
  • सदगुरु सेवा संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ और अवलोकन करेंगे मोदी
  • श्री राम संस्कृत महाविद्यालय पहुंचेंगे मोदी,पुस्तकालय का करेंगे उद्घाटन
  • तत्काल जानकी कुंड अस्पताल परिसर में बने अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे मोदी
  • फिर तत्काल परिसर में बने नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भी करेंगे शुभारंभ
  • 2: 25 मिनट कार द्वारा विद्याधाम जानकी कुंड स्टेडियम में सभी को संबोधित करेंगे
  • 3: 15 मिनट पर कार द्वारा तुलसी पीठ (कांच मंदिर) पहुंच कर जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी का आशीर्वाद लेंगे
  • 3: 20 मिनट से 4: 00 बजे तक किताब का विमोचन ,कांच मंदिर का दर्शन,और लगभग 10 मिनट तक जगत गुरु रामभद्राचार्य जी से करेंगे विशेष वार्ता
  • 4: 05 मिनट तुलसी पीठ से हेलीपैड पहुंचेंगे मोदी
  • 4: 15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
  • आगवानी के लिए सीएम शिवराज और एमपी के राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद
  • कुल 12 सौ लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल