Select Page

Lok Sabha Chunav 2024: 2014 में 39 तो 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 विधानसभा सीटों पर भाजपा का घटा जनाधार

Lok Sabha Chunav 2024: 2014 में 39 तो 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 विधानसभा सीटों पर भाजपा का घटा जनाधार

पहले और दूसरे चरण के कम मतदान ने बढ़ाई चिंता, अब तीसरे और चौथे चरण के मतदान के पहले बूथवार समीक्षा कर रही भाजपा।

By Prashant Pandey

Publish Date:

Thu, 02 May 2024 06: 42 PM (IST)

Updated Date:

Thu, 02 May 2024 06: 54 PM (IST)

Lok Sabha Chunav 2024: 2014 में 39 तो 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 विधानसभा सीटों पर भाजपा का घटा जनाधार

मध्य प्रदेश के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा।

HighLights

  1. पहले चरण के मतदान में 67.75 तो दूसरे चरण में 58.59 प्रतिशत रहा था मतदान।
  2. पहले और दूसरे चरण में हुए कम मतदान ने चिंता बढ़ा दी है।
  3. पन्ना, अर्द्ध पन्ना प्रभारियों के साथ सभी मोर्चा संगठनों को बूथवार सक्रिय किया गया है।

Lok Sabha Chunav 2024: राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा बड़े अंतर से जीती पर उसे कुछ विधानसभा क्षेत्रों में नुकसान उठाना पड़ा। 2014 के लोकसभा चुनाव में 39 तो 2019 के चुनाव में भाजपा को 22 सीटों पर नुकसान हुआ था। इन सीटों पर पार्टी को कम मत मिले थे।

इस बार पार्टी की रणनीति प्रत्येक मतदान केंद्र पर 370 वोट अपने पक्ष में बढ़ाकर सभी विधानसभा सीटों जीत प्राप्त करने की है। इसके लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित सीटों पर अधिक जोर दिया जा रहा है। यद्यपि, पहले और दूसरे चरण में हुए कम मतदान ने उसकी चिंता बढ़ा दी है, इसलिए समीक्षा कर पन्ना, अर्द्ध पन्ना प्रभारियों के साथ सभी मोर्चा संगठनों को बूथवार सक्रिय किया गया है।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 67.75 प्रतिशत तो दूसरे चरण के 58.59 प्रतिशत मतदान रहा है, जो पार्टी की उम्मीद से काफी कम है। ऐसे में अब भाजपा ने तीसरे और चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर बूथवार समीक्षा की और अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए बूथ प्रभारियों को और अधिक सक्रिय किया है।

naidunia_image

पार्टी का लक्ष्य सभी 29 सीटों पर कमल का फूल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालना है। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा गया है। बूथ पर निवास करने वाले सभी पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों से संपर्क करके कमल सेल्फी ली जा रही है और मोदी के समर्थन में सक्रिय सहयोग की मांग की जा रही है।

जो किसी दल में नहीं हैं अथवा अन्य दलों से जुड़े हैं उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाने पर जोर दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति-जनजाति बस्तियों में संपर्क अभियान चलाकर भाजपा का जनाधार बढ़ाने का प्रयास है तो युवा और महिलाओं को जोड़ना, बूथ पर स्थित युवा वर्ग से चर्चा कर पार्टी और मोदी के लिए समर्थन मांगा जा रहा है।

तीन चुनावों में बूथवार हार और जीत की स्थिति

बूथ — 2018 विधानसभा चुनाव — 2019 लोकसभा चुनाव — 2023 विधानसभा चुनाव

5936 — जीते– सामान्य — हारे

12624 — हारे — सामान्य — जीते

12538 — सामान्य — जीते — हारे

2641 — सामान्य — हारे — जीते

2034 — हारे — हारे — जीते

4727 — जीते — जीते — हारे

25146 — जीते — जीते — जीते

11258 — हारे — हारे — हारे

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014