Select Page

Lok Sabha Election MP: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक गिरा मतदान

Lok Sabha Election MP: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक गिरा मतदान

लोकसभा चुनाव में पहले तीन चरणों में औसत मतदान 64.76 प्रतिशत रहा जो 2023 के विधानसभा के चुनाव में हुए 77.15 प्रतिशत मतदान से 12.39 प्रतिशत कम है।

By Neeraj Pandey

Publish Date:

Thu, 09 May 2024 07: 58: 57 PM (IST)

Updated Date:

Thu, 09 May 2024 07: 58: 57 PM (IST)

Lok Sabha Election MP: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक गिरा मतदान

विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई

HighLights

  1. विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई
  2. सबसे अधिक गिरावट मुरैना में 13 प्रतिशत की रही
  3. विधानसभा क्षेत्रों में औसत मतदान 75.31 प्रतिशत था

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। तीसरे चरण की आठ सीटों पर मतदान भले ही 2019 के लोकसभा चुनाव के औसत से अधिक रहा, पर पांच माह पहले विधानसभा चुनाव जैसा उत्साह मतदान में नहीं दिखा। 17 नवंबर 2023 को हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।

सबसे अधिक गिरावट मुरैना में 13 प्रतिशत की रही। भोपाल में लगभग दो प्रतिशत तो गुना में चार प्रतिशत मतदान कम रहा। बता दें कि विधानसभा चुनाव में इन नौ लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में औसत मतदान 75.31 प्रतिशत था, जबकि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 66.91 प्रतिशत रहा। इसमें मुरैना, भिंड, गुना, ग्वालियर, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है।

2018 के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में औसत मतदान 75.63 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में 71.15 प्रतिशत था। यानी 4.48 प्रतिशत ही कम रहा। इस लोकसभा चुनाव में पहले तीन चरणों में औसत मतदान 64.76 प्रतिशत रहा जो 2023 के विधानसभा के चुनाव में हुए 77.15 प्रतिशत मतदान से 12.39 प्रतिशत कम है। विधानसभा चुनाव के लगभग पांच माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की निराशा चकित करने वाली है।

naidunia_image

स्थित यह रही कि प्रदेश सरकार के मंत्री भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की गिरावट को थाम नहीं पाए। कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के विधानसभा क्षेत्र सुमावली में 19 प्रतिशत मतदान गिरा है। यह स्थिति तब है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए कहा था।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    नीरज डिजिटल पत्रकारिता के मजबूत सिपाही हैं एक मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट तौर पर कार्य करने में पारंगत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और