Select Page

Bhopal News: टाउनशिप बनाने की तैयारी में था सेवानिवृत्त स्टोर कीपर, लोकायुक्त ने आयकर और बैंक खातों की मांगी जानकारी

भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त स्टोर कीपर के यहां करीब दस करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति बरामद करने के बाद लोकायुक्त बारीकी से जांच में लग गई है, इसके लिए उनके आयकर रिटर्न का रिकार्ड देखा जा रहा है। उनके बैंक खातों से लेनदेन की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इसमें पता लगाया जा रहा है कि उसके खातों में कहां-कहां से रुपये आए और कितना ट्रांजेक्शन हुआ है। लोकायुक्त के हाथ एक बड़ी जानकारी यह भी लगी है कि वह लटेरी में ही एक शानदार टाउनशिप बनाने की तैयारी कर रहा था। उससे पहले ही लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई संपत्ति जब्त कर ली।

लटेरी जिला विदिशा निवासी अशफाक अली स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद से सेवानिवृत्त होकर भोपाल में अपने स्वजन के साथ रहने लगा था। उसने अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा लटेरी में निवेश कर रखा है और अधिकांश संपत्ति स्वजन के नाम पर है। उसका बेटा जीशान दंत चिकित्सक है और उसकी पत्नी भी डाक्टर है, इनके अलावा एक बेटा ठेकेदार है। लोकायुक्त को उसके घर से करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इनका बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। लोकायुक्त ने अशफाक अली के स्वजन को एक नोटिस जारी कर आयकर के दस्तावेज मांगे हैं और उनके बैंक खातों की जानकारी मांगी है।

जमीनों में सबसे ज्यादा निवेश

एसपी लोकायुक्त मनु व्यास ने बताया कि अशफाक अली ने अपनी काली कमाई से सबसे ज्यादा जमीनों में ही निवेश किया है। वह जल्द एक कालोनी का निर्माण करने वाला था। उसकी तैयारी भी पूरी हो गई थी, लेकिन कार्रवाई हो गई। उसके यहां से संपत्ति जब्त होने के बाद पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतने रुपये कहां से आए। 21 लाख रुपये जैसी बड़ी राशि को घर पर किन कारणों से रखा था, इसका जवाब भी उनके पास नहीं है।

बैंक खातों के साथ आयकर रिटर्न की जांच

एसपी ने बताया कि अशफाक अली और उसके स्वजन के बैंक खातों के साथ आयकर रिटर्न की जांच की जा रही है। इसके बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा कि उनकी कमाई कहां से हो रही थी। उनकी गाडियों के बारे में पता किया जा रहा है कि वह किस-किस के नाम पर हैं।

Posted By: Anurag Mishra

Mp
Mp