Select Page

Bhopal News: मध्य प्रदेश के UG व PG कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक मई से शुरू होंगे आवेदन

यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की पंजीयन प्रक्रिया एक मई से शुरू होगी। पंजीयन की आखिरी तारीख 20 मई है। वहीं पीजी पाठ्यक्रम में पंजीयन दो से 21 मई तक होंगे।

By Paras Pandey

Publish Date:

Sat, 27 Apr 2024 01: 00 AM (IST)

Updated Date:

Sat, 27 Apr 2024 01: 06 AM (IST)

Bhopal News: मध्य प्रदेश के UG व PG कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक मई से शुरू होंगे आवेदन

HighLights

  1. उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की समय – सारिणी

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मप्र बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद अब कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी और निजी कॉलेजों में यूजी व पीजी सहित बीएड में प्रवेश के लिए एक मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। इस बार दो मुख्य और एक कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड होंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित समय-सारिणी जारी की है।

इसके अनुसार यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की पंजीयन प्रक्रिया एक मई से शुरू होगी। पंजीयन की आखिरी तारीख 20 मई है। वहीं पीजी पाठ्यक्रम में पंजीयन दो से 21 मई तक होंगे। दस्तावेजों का सत्यापन दो से 21 मई तक होगा। प्रवेश के लिए पहले दो चरण आनलाइन काउंसलिंग की जाएगी, जबकि तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की जाएगी, जो 21 जून से शुरू होगी।

पंजीयन करवाने के बाद कॉलेजों में छात्राओं को पहले राउंड में नि शुल्क और दूसरे व सीएलसी राउंड में 350 रुपये की छूट रहेगी। मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों की सूची लगाई जाएगी। यूजी के पहले चरण की सीट आवंटन होने के बाद विद्यार्थियों को 25 मई से तीन जून तक फीस जमा करना होगी।

दूसरे चरण के लिए पंजीयन 27 मई से होंगे शुरू

यूजी में दूसरे चरण के लिए आवेदन 27 मई से और पीजी के लिए 28 मई से शुरू होंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 28 मई से शुरू होगा। दूसरे चरण की प्रक्रिया तीन जुलाई तक चलेगी।