Select Page

Green Leaf Rating: मढ़ई के बाइसन रिसोर्ट को फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग में पहला स्थान, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Union Ministry of Drinking Water Sanitation and Tourism नर्मदापुरम जिले के पर्यटन स्थल मढ़ई में स्थित बाइसन रिसार्ट को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में प्रथम स्थान के लिए चुना गया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date:

Fri, 01 Mar 2024 09: 50 PM (IST)

Updated Date:

Fri, 01 Mar 2024 09: 50 PM (IST)

Green Leaf Rating: मढ़ई के बाइसन रिसोर्ट को फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग में पहला स्थान, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मढ़ई के बाइसन रिसोर्ट को फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग में पहला स्थान

HighLights

  1. मढ़ई के बाइसन रिसोर्ट को फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग में पहला स्थान
  2. केंद्रीय पेयजल, स्वच्छता और पर्यटन मंत्रालय ने संयुक्त रूप से बायसन का चयन किया
  3. स्वच्छ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन लीफ रेटिंग को बड़ा प्रोत्साहन

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। बेहतर आतिथ्य सुविधाओं और स्वच्छता के लिए नर्मदापुरम जिले के पर्यटन स्थल मढ़ई में स्थित बाइसन रिसार्ट को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में प्रथम स्थान के लिए चुना गया है। केंद्रीय पेयजल, स्वच्छता और पर्यटन मंत्रालय ने संयुक्त रूप से बायसन का चयन किया है।

इसके लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बाइसन रिसोर्ट के प्रबंधक और जिला प्रशासन को बधाई देते हुए प्रदेश में स्वच्छ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन लीफ रेटिंग को बड़ा प्रोत्साहन बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश को स्वच्छता के नए आयामों पर ले जा रहा है। इसी कड़ी में अतुल्य भारत के हृदय मध्य प्रदेश की सुंदरता और स्वच्छता को आगे बढ़ा रहे हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्