Select Page

Jabalpur News : फोल्डिंग व मल्टीयूज फर्नीचर की डिमांड, यह है कारण

Jabalpur News : 35 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक का सोफा, डाइनिंग की आकर्षक रेंज मार्केट में उपलब्ध।

Publish Date:

Wed, 25 Oct 2023 12: 03 PM (IST)

Updated Date:

Wed, 25 Oct 2023 12: 03 PM (IST)

Jabalpur News : फोल्डिंग फर्नीचर व मल्टीयूज फर्नीचर की डिमांड, यह है कारण

त्योहारी सीजन में घर को सजाने के लिए नए-नए तरह के फर्नीचर आए हैं।

HighLights

  1. फर्नीचर की कीमत 15 हजार से शुुरु होकर लाख तक की है।
  2. कम जगह में भी घर के अनुसार फर्नीचर पसंद किए जा रहे हैं।
  3. त्योहारी सीजन में विभिन्न आफर्स के व स्कीम्स ग्राहकों को लुभा रहे हैं।

Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरु हाे गया है। मार्केट में दशहरा पर्व को लेकर रौनक नजर आ रही है। नवरात्र से लेकर दीपोत्सव और शादियों के सीजन में बाजार में उछाल रहता है। त्योहारी सीजन में घर को सजाने के लिए नए-नए तरह के फर्नीचर आए हैं। नवरात्र से फर्नीचर के बाजार में रंगत आ गई है। दुकानों पर नई वैरायटी का स्टाक किया गया है। इन दिनों फोल्डिंग फर्नीचर और मल्टी यूज फर्नीचर की डिमांड ज्यादा है। कम जगह में भी घर के अनुसार फर्नीचर पसंद किए जा रहे हैं। त्योहारी सीजन में विभिन्न आफर्स के व स्कीम्स ग्राहकों को लुभा रहे हैं।

दिवाली और शादियों की सीजन तक फर्नीचर बाजार में भारी भीड़

नवरात्र, दिवाली और शादियों की सीजन तक फर्नीचर बाजार में भारी भीड़ होती है। त्योहारी सीजन में कई विशेष योग होने के कारण भी बाजारों में ग्राहकी तेजी से बढ़ रही है। व्यापारियों की मानें तो नवरात्र व दीपावली 25 करोड़ से अधिक का कारोबार की संभावना है। फोल्डिंगव व मल्टीयूज फर्नीचर की डिमांड इन दिनों ज्यादा है। अलमीरा में भी नई और माडर्न डिजाइंस देखने को मिल रही है। फर्नीचर की कीमत 15 हजार से शुरू होकर लाख तक की है।

सोफा की ढेरों वैरायटी मार्केट में उपलब्ध

हर व्यक्ति को घर में सबसे ज्यादा सुकुन महसूस होता है। ड्राइंग रुम में रखे सोफे पर आराम करना हर किसी की खास पसंद होता है। मार्केट में सोफा सेट की ढेरो वैरायटी उपलब्ध है। सबसे ज्यादा लोकप्रिया सेक्शनल है। सेक्शनल सोफे कई इंडिपेंडेंट टुकड़ो से बने होते है। सोफा सेट हाई क्वालिटी के साथ आ रहे है। 21 वीं सदी में टिपिकल सोफा की जगह आरामदायक और फ्लेक्सिबल सोफा सेट ज्यादा पसंद किए जा रहे है। जो कि ट्रेडीशनल और एलीगेंट लुक देते है। ज्यादातर लोगो की डिमांड 6 सीटर सोफा की होती है। जो कि ड्राइंग रुम को बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश लुक देता है। प्रीमिमय क्वालिटी से बना सोफा बहुत ही ड्यरेबल है।

इम्पोर्टेड डाइनिंग टेबल बने पसंद

आज के समय मे नीचे बैठकर खना खाने की प्रथा खत्म हो गई है। लगभग सभी घरों में डाइनिंग टेबल नजर आता है। डाइनिंग टेबल घर का इंटीरियर, छवि और पसंद को दर्शाता है। फोर और सिक्स सीटर डाइनिंग टेबल ज्यादा डिमांड में है। इंर्पोटेड डाइनिंग टेबल की ज्यादा है। जो कि हाई क्वालिटी लकड़ी से बनाए जाते है। जल्दी खराब नहीं होते है। इनके सुंदर और आकर्षक डिजाइन घर के लुक को बदल देती है। डाइनिंग एरिया को ट्रेडीशनल और माडर्न लुक का काम्बों देने के लिए इंर्पोटेड डाइनिंग अच्छा आप्शन है। राउंड और स्केयर डाइनिंग दोनो ही पसंद किए जा रहे हैं।

त्योहारी सीजन में आती है नई वैरायटी

नवरात्र, दिवाली और शादी के सीजन तक के लिए फर्नीचर की नई वैरायटी त्योहारी सीजन में आती है। स्थानीय फर्नीचर की मांग बढ़ी है। नवरात्र से लेकर दिवाली तक अच्छा कारोबार हो जाता है। अभी फोल्डिंग फर्नीचर या मल्टीयूज फर्नीचर की मांग बनी हुई है। कम जगह में घर के अनुरुप फर्नीचर पसंद किए जा रहे है। पहले ग्राहक शोरुम में आकर फर्नीचर आकर पसंद करते थे, लेकिन अब ग्राहक घर से फर्नीचर के बारे में सोच कर आते है। इंटीरियर और रुम साइज के अनुसार फर्नीचर खरीदते हैं। 15 हजार से लेकर दाे लाख तक फर्नीचर हमारे शोरुम में मौजूद है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को विभिन्न आफर्स भी दिए जाते है।