Select Page

Bageshwar Baba in Indore: इंदौर के इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन, कनकेश्वर मैदान पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा

Bageshwar Baba in Indore: इंदौर के इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन, कनकेश्वर मैदान पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा

कनकेश्वर मेला मैदान पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की भागत कथा के दौरान आयोजन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया।

By Neeraj Pandey

Publish Date:

Wed, 24 Apr 2024 11: 30 PM (IST)

Updated Date:

Thu, 25 Apr 2024 12: 14 AM (IST)

Bageshwar Baba in Indore: इंदौर के इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन, कनकेश्वर मैदान पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा

कनकेश्वर मैदान पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा

HighLights

  1. कनकेश्वर मैदान पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा
  2. इंदौर के इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन
  3. आईटीआई ग्राउण्ड में रहेगी वाहन पार्किंग

नईदुनिया, इंदौर। कनकेश्वर मेला मैदान पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की भागत कथा के दौरान आयोजन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया। भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराह, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टैंड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे। मंदसौर, रतलाम, उज्जैन की ओर से आने वाले आईएसबीटी बस स्टैंड मे वाहन पार्क कर सकेंगे।

धार, झाबुआ की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगणो के वाहन सुपर कोरिडोर होते आईएसबीटी बस स्टैंड में पार्किंग होगी। खण्डवा एवं इंदौर शहर की ओर से आने वाले वाहन समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार के पास स्थित आईटीआई ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर सकेंगे।

कथा आयोजन के दौरान चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा से देवनारायण दुध डेयरी हेतु हुए, कनकेश्वरी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर, बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर, हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देव नारायण दुध डेयरी की और जाने वाले मार्ग सहित कथा स्थल के आसपास के अन्य प्रमुख मार्गो से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान देवास नाका से सिक्का स्कूल बापट चौराहे, लवकुश चौराहे से एमआर-10 टोल सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नीरज डिजिटल पत्रकारिता के मजबूत सिपाही हैं एक मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट तौर पर कार्य करने में पारंगत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और