Select Page

MP News: वाहन पलटने से पांच आदिवासी कलाकार घायल, धारणी से हरदा जाते समय हुई दुर्घटना

MP News: वाहन पलटने से पांच आदिवासी कलाकार घायल, धारणी से हरदा जाते समय हुई दुर्घटना

कलाकार ग्राम डाबिया तहसील धारनी (महाराष्ट) से सूर्यदेव मेला जिला हरदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने जा रहे थे। सूचना मिलते ही खालवा थाने के सहायक उपनिरीक्षक रूपसिंग चौहान ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा पहुंचाया गया।

By Paras Pandey

Publish Date:

Tue, 23 Apr 2024 11: 43 PM (IST)

Updated Date:

Tue, 23 Apr 2024 11: 43 PM (IST)

MP News: वाहन पलटने से पांच आदिवासी कलाकार घायल, धारणी से हरदा जाते समय हुई दुर्घटना

गंभीर घायलों को एंबुलेंस से खंडवा रेफर किया गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, खालवा। आडाखेड़ा के जंगल मे मंगलवार रात्रि 9.30 बजे के लगभग पीकअप वाहन पलटने से आदिवासी कलाकार घायल हो गए। इसमे पांच युवती और दो युवकों को गम्भीर चोट आई है। उन्हें रात्रि में ही खालवा पुलिस द्वारा खालवा के प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाकर उपचार करवाया। हालत गंभीर होने से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

सभी कलाकार ग्राम डाबिया तहसील धारनी (महाराष्ट) से सूर्यदेव मेला जिला हरदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने जा रहे थे। सूचना मिलते ही खालवा थाने के सहायक उपनिरीक्षक रूपसिंग चौहान ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा पहुंचाया गया।

naidunia_image

सभी कलाकार आदिवासी कोरकू नृत्य गदली सुसुन की प्रस्तुति देने जा रहे थे। घायलों में 16 वर्षीय संध्या अमरलाल , 14 वर्षीय अशिमता अशरफ, 27 वर्षीय मनीष रमेश, 14 वर्षीय मीना कुंजीलाल , 22 वर्षीय किरण कुमार रमेश, 19 वर्षीय नन्दकिशोर, 18 वर्षीय सूरज ,18 वर्षीय सुनीता सुरजलाल ,18 वर्षीय मानवी प्रेमलाल, 40 वर्षीय राकेश रमेश, 45 वर्षीय रामलाल कालिया शामिल है।