Select Page

Indore News: इंदौर नगर निगम में 125 करोड़ रुपये के घोटाले में दो आरोपित गिरफ्तार

Indore News:   इंदौर नगर निगम में 125 करोड़ रुपये के घोटाले में दो आरोपित गिरफ्तार

टीआइ के मुताबिक आरोपित अजमेर भागे थे। वहां से खंडवा गए। रात को जोन-3 के डीसीपी पंकज पांडे ने पूछताछ की। आरोपित जाकिर 12वीं पास है। उसका भाई साजिद इंजीनियर है।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date:

Mon, 29 Apr 2024 06: 27 AM (IST)

Updated Date:

Mon, 29 Apr 2024 06: 27 AM (IST)

Indore News:   इंदौर नगर निगम में 125 करोड़ रुपये के घोटाले में दो आरोपित गिरफ्तार

मोहम्मद साजिद और मोहम्मद जाकिर

HighLights

  1. 12वीं पास ने कर डाला करोड़ों का खेल
  2. नगर निगम में हुए 125 करोड़ के घोटाले का मामला
  3. दोनों आरोपित पूर्व नियोजित तरीके से पेश हुए।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नगर निगम में हुए 125 करोड़ के घोटाले में एमजी रोड पुलिस ने रविवार शाम आरोपित मोहम्मद जाकिर और मोहम्मद साजिद की आइटी पार्क खंडवा रोड से गिरफ्तारी दर्शाई है, जबकि दोनों आरोपित पूर्व नियोजित तरीके से पेश हुए।

टीआइ के मुताबिक आरोपित अजमेर भागे थे। वहां से खंडवा गए। रात को जोन-3 के डीसीपी पंकज पांडे ने पूछताछ की। आरोपित जाकिर 12वीं पास है। उसका भाई साजिद इंजीनियर है।

दोनों राहुल वढ़ेरा के दोस्त हैं। पूछताछ में फर्जी बिल बनाना कबूला, लेकिन कहा कि सब राहुल करता था। साजिद तो सिर्फ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करता था। जाकिर दस्तावेज पेश करता था। कई अधिकारी और कर्मचारी राहुल के साथ उठते-बैठते थे। राहुल की पार्षदों से गहरी दोस्ती है।

इससे पहले कल दो थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरार ठेकेदारों के आफिस और घरों में छापे मारे थे। पुलिस ने ताले तोड़कर फाइलें, रजिस्ट्री, पासपोर्ट, बैंक पासबुक और लग्जरी कारें जब्त की थी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का