Select Page

MP Lok Sabha Election Phase 3: भोपाल में अब तक 60.99 प्रतिशत वोटिंग, लकी ड्रा में इनाम पाकर खिले मतदाताओं के चेहरे

MP Lok Sabha Election Phase 3: भोपाल में अब तक  60.99 प्रतिशत वोटिंग, लकी ड्रा में इनाम पाकर खिले मतदाताओं के चेहरे

सुबह 09 बजे तक यानी शुरुआती दो घंटे में 12 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सुबह 11 बजे तक 27.46 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।

By Nai Dunia News Network

Publish Date:

Tue, 07 May 2024 07: 18: 10 AM (IST)

Updated Date:

Tue, 07 May 2024 07: 54: 23 PM (IST)

MP Lok Sabha Election Phase 3: भोपाल में अब तक  60.99 प्रतिशत वोटिंग, लकी ड्रा में इनाम पाकर खिले मतदाताओं के चेहरे

HighLights

  1. जिले में 135 आदर्श मतदान केंद्र और 72 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  2. जिले में 464 संवेदनशील और 46 अति संवेदनशील मतदान केंद्र। लाइव मानिटरिंग हो रही।
  3. मतदान करने पर पहली बार इनाम जीतने का मौका। हरेक मतदान केंद्र पर रखवाए कूपन बाक्स। दिन में तीन बार निकाले जाएंगे लकी ड्रा।

नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल के 22 उम्मीदवारों का भविष्य आज ईवीएम में बंद होने जा रहा है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के 2097 और सीहोर विधानसभा क्षेत्र के 266 केंद्र मिलाकर दो हजार 363 केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। इससे पहले सुबह छह बजे राजनीतिक दलों के एजेंटों के सामने 50 दिखावटी मत डालकर माकपाल प्रक्रिया संपन्न की गई। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आया। सात बजे से पहले ही तमाम केंद्रों पर पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता कतार लगाए मत डालने का इंतजार करते नजर आए। भोपाल संसदीय क्षेत्र में सुबह 09 बजे तक यानी शुरुआती दो घंटे में 12 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सुबह 11 बजे तक 27.46 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। हालांकि इसके बाद धूप तीखी होने के साथ मतदान में थोड़ी कमी देखी गई। मतदाताओं की कतारें छोटी हो गईं और दोपहर 12 बजे के बाद कुछ केंद्रों पर सन्नाटा भी नजर आया। दोपहर 01 बजे तक भोपाल सीट पर कुल 40.41 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं अपराह्न तीन बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ। 05 बजे तक 58.4 प्रत‍िशत मतदान हो गया। शाम छह बजे तक भोपाल में 60.99 प्रत‍िशत मतदान हो गया है।

खेल एवं युवा कल्‍याण व सहकार‍िता मंत्री व‍िश्‍वास सारंग ने पर‍िवार के साथ मतदान क‍िया

naidunia_image

व‍िधायक आर‍िफ मसूद ने पर‍िवार के साथ क‍िया मतदान

naidunia_image

मतदान केंद्रों पर इनामी कूपन की व्यवस्था

naidunia_image

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों के सहयोग से इस बार मतदान केंद्रों पर इनामी कूपन की व्यवस्था भी गई। इसके तहत एक पेटी में मतदाताओं से पर्चियां डलवाई जा रही हैं। दिन में तीन बार सुबह दस बजे, दोपहर दो बजे और शाम छह बजे लकी ड्रा निकालने की व्यवस्था की गई है। लकी ड्रा में विजेताओं को डायमंड रिंग, फ्रिज, टीवी, कूलर जैसे इनाम रखे गए हैं। लकी ड्रा में जिन मतदाताओं का नाम निकला, उनके चेहरे खिल उठे। उन्होंने मतदान को लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया का जरूरी हिस्सा बताया और दूसरों से भी मतदान की अपील की। रिटायर एडीजीपी जी जनार्दन ने हैदराबाद से भोपाल आकर भोपाल चार इमली के मतदान केंद्र क्रमांक 210 में मतदान किया और लकी ड्रा के रूप में डिनर सेट जीता। चार इमली स्थित मतदान केंद्र में दूसरा लकी ड्रा के रूप जी जनार्दन, अरुणा शर्मा और यश अरुणानी को डिनर सेट निकला। सागर पब्लिक स्कूल के बूथ पर भी लकी ड्रॉ निकाला गया।

naidunia_image

510 केंद्रों की लाइव निगरानी

बैरसिया, नरेला, उत्तर, मध्य, गोविंदपुरा, दक्षिण पश्चिम और हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कुल 464 संवेदनशील और 46 अति संवेदनशील मतदान केंद्र सहित कुल 510 केंद्रों की मैंपिंग कर ली गई है। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे लाइव निगरानी की जा रही है।

naidunia_image

135 आदर्श और 72 पिंक मतदान केंद्र

जिले में 135 आदर्श मतदान केंद्र और 72 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ 12 यूथ और सात पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। पिंक मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारी ही पूरी मतदान प्रक्रिया को संपन्न करा रही हैं।

जगदीशपुर में ईवीएम की बटन खराब देरी से शुरू हुआ मतदान

बैरसिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगदीशपुर स्थित मतदान क्रमांक 260 में ईवीएम मशीन की बटन खराब हो गई। जिसे सेक्टर अधिकारी द्वारा बदला गया ।इस वजह से मतदान 10 से 15 मिनट देरी से शुरू हुआ है ।इससे पहले केंद्र के बाहर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई थी।

naidunia_image

दिग्विजय ने डाला वोट

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित पोलिंग बूथ पर सपत्नीक मतदान किया। उन्होंने मतदान के पहले भोपाल के जवाहर चौक स्थित मंदिर में हनुमान जी महाराज के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की।

naidunia_image

विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने देखी मतदान प्रक्रिया

फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बुधवार को संसदीय क्षेत्र भोपाल व विदिशा के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लोकसभा चुनाव के अंतर्गत जारी मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की एवं युवा मतदाताओं से चर्चा भी की।

चैलेंज मतदान का विकल्प

यदि कोई मतदाता अपने मतदान केंद्र पर मत डालने जाता है, लेकिन उसका मत किसी अन्य व्यक्ति ने पहले ही डाल दिया है, तो वह चैलेंज मतदान कर सकता है। इसके लिए मतपत्र पर एरोक्रास मार्क सील से मत डाला जाएगा। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी इसको लिफाफे में सील कर देगा। सभी मतदान केंद्रों पर बीस-बीस मतपत्र चैलेंज वोट के दिए गए हैं।

भोपाल लोकसभा क्षेत्र की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र – कुल मतदाता – मतदान केंद्र

बैरसिया – 251125 – 275

उत्तर – 247896 – 246

नरेला – 351596 – 338

दक्षिण -पश्चिम 234727 – 236

मध्य – 247852 – 247

गोविंदपुरा – 400938 -383

हुजूर – 381263 – 372

सीहोर – 224009 – 266

कुल – 2339406 – 2363