Select Page

Indore News: स्वच्छता का सातवां आसमान छूने पर इंदौर को मंगलवार को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री

Indore News: स्वच्छता का सातवां आसमान छूने पर इंदौर को मंगलवार को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री

Indore News: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर सुबह 11 बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम। दो अन्य श्रेणियों में भी मिलेगा पुरस्कार।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date:

Mon, 04 Mar 2024 09: 50 PM (IST)

Updated Date:

Mon, 04 Mar 2024 09: 50 PM (IST)

Indore News: स्वच्छता का सातवां आसमान छूने पर इंदौर को मंगलवार को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री

Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्वच्छता का सातवां आसमान छूने वाले इंदौर को मंगलवार को भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सम्मानित करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

naidunia_image

इंदौर को इसके अलावा दो अन्य श्रेणियों सबसे सुंदर व्यावसायिक स्थल (56 दुकान) और सबसे सुंदर हरित क्षेत्र (अहिल्यावन) के लिए भी पुरस्कृत किया जाएगा। 5 मार्च को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का निगम मुख्यालय प्रांगण में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

एक हजार से ज्यादा कर्मचारी, अधिकारी होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर से एक हजार से ज्यादा निगमकर्मी और अधिकारी भोपाल जाएंगे। इन्हें इंदौर नगर निगम से 40 बसों से भोपाल ले जाया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा लेकिन अवार्ड सेरेमनी दोपहर तीन बजे होगी। आयोजन में महापौर और निगमायुक्त के अलावा इंदौर के सांसद, नगर निगम के अपर आयुक्त भी शामिल होंगे। सबसे सुंदर व्यावसायिक स्थल (56 दुकान) और सबसे सुंदर हरित क्षेत्र (अहिल्यावन) के पुरस्कार स्मार्ट सिटी सीइओ दिव्यांक सिंह और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ग्रहण करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।