Select Page

Loksabha Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश, अवैध शराब और मादक पदार्थों पर लगाएं रोक

MP Chief Electoral Officer मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई दिए।

By Neeraj Pandey

Publish Date:

Tue, 05 Mar 2024 10: 58 PM (IST)

Updated Date:

Tue, 05 Mar 2024 10: 58 PM (IST)

Loksabha Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश, अवैध शराब और मादक पदार्थों पर लगाएं रोक

HighLights

  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक
  2. कलेक्टर-एसपी को वेयर हाउस के निरीक्षण का निर्देश
  3. अवैध शराब और मादक पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई दिए। लोकसभा चुनाव में अवैध शराब और मादक पदार्थों का परिवहन न हो। सीमा पर बने नाकों में सघन जांच की जाए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिले के सभी वेयर हाउस का निरीक्षण करें। यह निर्देश

जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त

उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियां जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दें। इनके द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी समय पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। जिस तरह विधानसभा चुनाव में सभी एजेंसियों ने समन्वय बनाकर अच्छा काम किया है, उसी तरह से लोकसभा चुनाव में किया जाए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ आज निर्वाचन सदन, भोपाल में #LokSabhaElections2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। @rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI pic.twitter.com/R6aMNWanXo

— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) March 5, 2024

इस दौरान पुलिस, आबकारी, आयकर, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, डाक विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, सीजीएसटी-जीएसटी, डीआरआइ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स, ईडी, सीआइएसएफ, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया, परिवहन विभाग के नोडल अधिकारियों ने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्