Select Page

Bhopal Crime: ग्राहकों के नाम पर लोन उठाया, जुआ-सट्टे में लगा दिए साढ़े पांच करोड़

Bhopal Crime: ग्राहकों के नाम पर लोन उठाया, जुआ-सट्टे में लगा दिए साढ़े पांच करोड़

पूछताछ में पता चला कि मैनेजर और डिप्टी मैनेजर ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलने वाले एंड्रॉयड एप्लीकेशन की गिरफ्त में आ गए थे। अधिक पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में उन्होंने अपने ही ग्राहकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर दी।

By Paras Pandey

Publish Date:

Fri, 08 Mar 2024 10: 58 PM (IST)

Updated Date:

Fri, 08 Mar 2024 10: 58 PM (IST)

Bhopal Crime: ग्राहकों के नाम पर लोन उठाया, जुआ-सट्टे में लगा दिए साढ़े पांच करोड़

पूरी रकम हारने के बाद लोन नहीं चुकाने पर मामला आया सामने, मैनेजर सहित पांच को किया गिरफ्तार

भोपाल, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मणप्पुरम गोल्ड बैंक में हुए बड़े फर्जीवाड़े मामले में क्राइम ब्रांच ने बैंक प्रबंधक, सह प्रबंधक सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में पता चला कि मैनेजर और डिप्टी मैनेजर ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलने वाले एंड्रॉयड एप्लीकेशन की गिरफ्त में आ गए थे। अधिक पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में उन्होंने अपने ही ग्राहकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर दी।

इसके लिए सोने की प्रमाणिकता तय करने वाले बैंक के सुनारों को भी अपने साथ मिला लिया गया। साथ ही फर्जी गोल्ड लोन मंजूर कर पैसा अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिया था। जब कर्ज का पैसा जमा नहीं हुआ और संबंधित ग्राहकों को मैसेज पहुंचना शुरू हुए तब जाकर पूरा घटनाक्रम सार्वजनिक हुआ।

बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख रामसेवक शर्मा ने अपने मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि शाखा प्रबंधक संजय सैनी, सह प्रबंधक अजय पाल सहित ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से जुआ सट्टा खिलाने वाले एजेंट रवि शंकर राजपूत, संदीप पटेल, फरहान खान को गिरफ्तार किया है एक अन्य आरोपी सोनू फरार चल रहा है।

95 ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर लोन निकाला एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संजय सैनी ने 95 लोगों के नाम लोन पास किया था। उसने बताया कि ग्राहकों के गोल्ड लोन की पूरी रकम अपने खाते में जमा कर लेता था। यह रकम आरोपित ऑनलाइन रमी और कैसीनो एप गेम में लगा देता था।

95 ग्राहकों द्वारा बैंक में रखे गये स्वर्ण आभूषणों में से भी जेवरात निकालकर अपने परिचितों, दोस्तों अन्य बैंक कर्मियों के नाम से सैकड़ों फर्जी लोन प्रकरण फर्जी नामों से फर्जी हस्ताक्षर कर विगत एक वर्ष में बना लिए थे।

आरोपित द्वारा अपने सहायक अजय पाल सिंह की सहायता से फर्जीवाड़ा किया गया था।- ऑनलाइन सट्टेबाजों के एजेंट पकड़े एसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि शाखा के अन्य अधिकारी- कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

ऑनलाइन गेमिंग के अवैध धंधे के कारोबारियों रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल एवं फरहान खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग पूर्व में संजय सैनी के पकड़े जाने की भनक लगते ही भूमिगत हो गये थे। इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि ये लोग 10 प्रतिशत कमीशन लेकर बैरागढ़ के सोनू के लिये काम करते हैं। वर्तमान में सोनू फरार चल रहा है।