Select Page

MP Chunav 2023: एंबुलेंस का उपयोग कर बांटी जा रही शराब, कांग्रेस ने आयोग में दर्ज की शिकायत

MP Chunav 2023: एंबुलेंस का उपयोग कर बांटी जा रही शराब, कांग्रेस ने आयोग में दर्ज की शिकायत

MP Chunav 2023: प्रदेश की चुनावी हाट सीट बने इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे।

Publish Date:

Sat, 04 Nov 2023 01: 54 PM (IST)

Updated Date:

Sat, 04 Nov 2023 01: 54 PM (IST)

MP Chunav 2023: एंबुलेंस का उपयोग कर बांटी जा रही शराब, कांग्रेस ने आयोग में दर्ज की शिकायत

MP Chunav 2023: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। प्रदेश की चुनावी हाट सीट बने इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा क्षेत्र में शराब और अवैध रूप से मतदाताओं को प्रलोभित करने वाली सामग्री बांटने के लिए एंबुलेंस का सहारा ले रही है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने मामले में चुनाव आयोग को शिकायत भी कर दी है।

कांग्रेस के यादव ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की है कि क्षेत्र में बाहर से एंबुलेंस आती है और क्षेत्र में गायब हो जाती है। ये किसी अस्पताल पहुंचने की बजाय कहीं ओर पहुंच रही है। घड़ी, कपड़ों के साथ चुनावी लाभ के लिए शराब भी इनमें ढोई जा रही है। ऐसे में जहरीली शराब बंटने से जनहानी की आशंका भी बनी हुई है।कांग्रेस सचिव ने निर्वाचन आयोग को शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में आने-जाने वाली एंबुलेंसों की भी जांच होना चाहिए। साथ ही पुलिस के जांच नाकों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होना चाहिए। यादव की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने शिकायत भी दर्ज कर ली है।

हाट सीट बना क्षेत्र

क्षेत्र एक से कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक संजय शुक्ला प्रत्याशी है। जबकि भाजपा ने क्षेत्र से अपने कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाकर चुनाव को रोचक मोड़ दे दिया है। सबकी निगाहें इस सीट पर लगी है। ऐसे में चुनाव में धन बल के प्रयोग की आशंका लगातार बनी है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने आरोप लगाया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर भाजपा का सहयोग कर प्रत्याशी को लाभ दे रहे हैं। नामांकन फार्म में जानकारी छुपाने के बावजूद फार्म मंजूर करने के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को दिल्ली में शिकायत दर्ज करवा दी है।