Select Page

Gwalior News: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आज से, 878 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Gwalior News: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आज से, 878 परीक्षार्थी होंगे शामिल

22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चितौरा रोड स्थित आईओएन डिजिटल पर ही ऑनलाइन परीक्षा होगी। 22 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच अग्निवीर जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद 29 और 30 अप्रैल को ट्रेडमैन की परीक्षा होगी।

By Paras Pandey

Publish Date:

Sun, 21 Apr 2024 09: 34 PM (IST)

Updated Date:

Sun, 21 Apr 2024 11: 59 PM (IST)

Gwalior News: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आज से, 878 परीक्षार्थी होंगे शामिल

प्रदेश के 10 जिलों के 23 हजार 878 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

HighLights

  1. 22 अप्रैल से तीन मई तक अलग-अलग चरणों में परीक्षा संपन्न होग

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भारतीय सेना में अग्निवीर सहित अन्य स्थायी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। 22 अप्रैल से तीन मई तक अलग-अलग चरणों में परीक्षा संपन्न होगी, जिसमें ग्वालियर सहित प्रदेश के 10 जिलों के 23 हजार 878 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हर दिन तीन पाली में परीक्षा संपन्न

22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चितौरा रोड स्थित आईओएन डिजिटल पर ही ऑनलाइन परीक्षा होगी। 22 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच अग्निवीर जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद 29 और 30 अप्रैल को ट्रेडमैन की परीक्षा होगी।

ट्रेडमैन के लिए आईओएन डिजिटल के अलावा भारतीयम विद्या मंदिर, श्री राम कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीन अप्रैल को अग्निवीर क्लर्क की परीक्षा होगी। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों के लिए इस बार से टाइपिंग टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया गया है। हर मिनट औसतन 30 शब्द टाइप करने होंगे।

10 मिनट का टाइपिंग टेस्ट होगा, जिसमें क्वालीफाई होने के लिए 300 शब्द टाइप करना होंगे। आनलाइन लिखित परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इन जिलों के अभ्यर्थी देंगे परीक्षा – ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के अभ्यर्थी ग्वालियर के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।