Select Page

Omkareshwar News: ओंकारेश्वर में ट्रांसफार्मर में लगी आग, मकान आया चपेट में, नगर परिषद के फायर ब्रिगेड ने किया काबू

थाना प्रभारी अनोख सिंह सिंदया ने पुलिस टीम भेज कर व्यवस्था संभाली। वही नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने सूचना मिलते ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर पहुंचाया। ट्रांसफार्मर से उठने वाली आग की लपटे तेजी से फैलने पर पार्षद भाजपा नेता के मकान को भी चपेट में ले लिया।

By Paras Pandey

Publish Date:

Sat, 06 Apr 2024 11: 03 PM (IST)

Updated Date:

Sat, 06 Apr 2024 11: 03 PM (IST)

Omkareshwar News: ओंकारेश्वर में ट्रांसफार्मर में लगी आग, मकान आया चपेट में, नगर परिषद के फायर ब्रिगेड ने किया काबू

ओंकारेश्वर के रहवासी क्षेत्र में जलता बिजली का ट्रांसफार्मर।

ओंकारेश्वर नईदुनिया न्यूज। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के मुख्य मार्ग वार्ड क्रमांक आठ में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरातफ़री मच गई। आग की चपेट में एक मकान भी आ गया। रात लगभग आठ बजे लगी आग को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग लगने से कोई बड़ी जनहानि या नुकसानी नहीं हुई है । आग की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने तत्काल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी।

थाना प्रभारी अनोख सिंह सिंदया ने पुलिस टीम भेज कर व्यवस्था संभाली। वही नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने सूचना मिलते ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर पहुंचाया। ट्रांसफार्मर से उठने वाली आग की लपटे तेजी से फैलने पर पार्षद भाजपा नेता के मकान को भी चपेट में ले लिया। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह व एसडीएम शिवम प्रजापति को सूचना देने के बावजूद एनएचडीसी का फायर ब्रिगेड आग नियंत्रित होने के बाद पहुंचा।

naidunia_image

रविवार और सोमवती अमावस्या पर्व होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ओंकारेश्वर आगमन हो रहा है। भाजपा नेता पार्षद पति कालूराम केवट, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल ,समाजसेवी ललित दुबे, घनश्याम माहिल्या जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वार्ड क्रमांक आठ के मुख्य मार्ग पर लगी पुरानी डीपी को उस स्थान से हटाकर अन्यत्र लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

मध्य प्रदेश विद्युत कंपनी के कनिष्ठ अभियंता आरएस ठाकुर ने कर्मचारियों को तत्काल मौके पर भेजकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुट गए। ओंकारेश्वर के वार्ड क्रमांक आठ के निवास करने वाले आनंद व्यास , मोहन व्यास, मनोहर सिंह चौहान ने कहा पिछले 40 वर्षों से यह डीपी यहां लगी है। इसे हटाने के लिए विद्युत कंपनी ओर संबंधी विभागों की लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति बनी। वार्डवासियों ने डीपी को हटाने की मांग की है।