Select Page

Ujjain News: अनाज चोरी का आरोप लगाकर ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर ने दो ड्राइवर से की मारपीट, जूते चटवाए

Ujjain News: अनाज चोरी का आरोप लगाकर ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर ने दो ड्राइवर से की मारपीट, जूते चटवाए

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि नीतेश पुत्र रामबाबू धाकड़ उम्र 22 वर्ष निवासी तलैया मोहल्ला विदिशा ट्रक चालक है। नीतेश माहेश्वरी रोडलाइंस के ट्रक चलाने का काम करता है।

By Paras Pandey

Publish Date:

Fri, 05 Apr 2024 11: 42 PM (IST)

Updated Date:

Fri, 05 Apr 2024 11: 42 PM (IST)

Ujjain News: अनाज चोरी का आरोप लगाकर ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर ने दो ड्राइवर से की मारपीट, जूते चटवाए

आरोपित गिरफ्तार, एसपी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

उज्जैन, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर द्वारा दो ट्रक चालकों के साथ मारपीट कर उनसे जूते चटवाने का मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। एसपी प्रदीप शर्मा ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

naidunia_image

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि नीतेश पुत्र रामबाबू धाकड़ उम्र 22 वर्ष निवासी तलैया मोहल्ला विदिशा ट्रक चालक है। नीतेश माहेश्वरी रोडलाइंस के ट्रक चलाने का काम करता है। ट्रांसपोर्ट का सुपरवाइजर उत्तम दांगी ने नीतेश के अलावा एक अन्य ट्रक चालक पर ट्रक से अनाज की बोरियां चोरी करने का आरोप लगाकर दो दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट कार्यालय में जमकर मारपीट की थी। इसके अलावा दोनों से जूते चप्पल भी चटवाए थे।

इंटरनेट मीडिया पर वीडियो हुआ बहुप्रसारित

जिसका ट्रांसपोर्ट के ही किसी कर्मचारी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया था। शुक्रवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी। मारपीट से घायल नीतेश दो दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती था। जहां से वह छुट्टी करवा कर शुक्रवार रात को विदिशा जा रहा था। मगर लोगों ने बहुप्रसारित वीडियो के आधार पर उसे पहचान लिया था। पुलिस को नीतेश के बारे में सूचना दी थी।

जिसके बाद नीलगंगा पुलिस नीतेश को थाने ले गई। वहां उससे मारपीट के संबंध में जानकारी ली और आरोपित उत्तम दांगी को गिरफ्तार कर लिया। नीतेश के साथ जिस व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई थी उसकी भी तलाश की जा रही है। एसपी प्रदीप शर्मा भी नीलगंगा थाने पहुंचे थे।

एसपी शर्मा ने आरोपित उत्तम दांगी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वही ट्रांसपोर्ट कारोबारी व उसके अन्य साथियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घायल नीतेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।