Select Page

AIIMS Bhopal Drone: एम्स भोपाल ने किया कमाल, ड्रोन से 40 किमी दूर गौहरगंज में पहुंचाई दवाईयां

AIIMS Bhopal Drone: एम्स भोपाल ने किया कमाल, ड्रोन से 40 किमी दूर गौहरगंज में पहुंचाई दवाईयां

AIIMS Bhopal Drone: भोपाल एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह की मौजूदगी में यह सफल ट्रायल हुआ।

By Prashant Pandey

Publish Date:

Tue, 13 Feb 2024 07: 47 PM (IST)

Updated Date:

Tue, 13 Feb 2024 07: 58 PM (IST)

AIIMS Bhopal Drone: एम्स भोपाल ने किया कमाल, ड्रोन से 40 किमी दूर गौहरगंज में पहुंचाई दवाईयां

ड्रोन से पहुंचाई गई दवाईयां।

AIIMS Bhopal Drone: नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता मुहैया करवाने के लिए एम्स भोपाल अब ड्रोन का उपयोग करेगा। एम्स ने इस सुविधा का पहला परीक्षा मंगलवार को किया और भोपाल से करीब 40 किमी दूर रायसेन के गौहरगंज में ड्रोन के जरिए दवाईयां पहुंचाई गई। एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह की मौजूदगी में यह सफल ट्रायल हुआ।

दूरस्थ या पहाड़ी क्षेत्रों में आबादी को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिससे चलते चिकित्सा उत्पादों में देरी, स्टाक-आउट, दवाओं के खत्म होने और नमूनों के परीक्षण में देरी प्रमुख समस्याएं हैं। ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहन, जिन्हें पैकेज डिलीवरी के लिए उपयोग किया जा सकता है। अब इनके जरिए मेडिकल सप्लाई चेन विकसित की जा सकती है।

naidunia_image

इसके लिए ड्रोन आपरेटर्स को दिल्ली में विशेष ट्रेनिंग दी गई है। ड्रोन द्वारा सप्लाई करने की प्रक्रिया में ड्रोन के अंदर दवाई और अन्य मेडिकल सामग्री रखी जाती है। इसके बाद उसे अलग-अलग स्थानों पर ड्राप किया जाता है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014