Select Page

Bhopal Air Show: भारतीय वायुसेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा शहर, बोट क्‍लब और वीआइपी रोड पर भारी भीड़

Bhopal Air Show:  भारतीय वायुसेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा शहर, बोट क्‍लब और वीआइपी रोड पर भारी भीड़

Bhopal Air Show: इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया यूट्यूब, इस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव देखा जा सकेगा। इस साहसिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के ल‍िए भारी संख्‍या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हो गए है।

Publish Date:

Sat, 30 Sep 2023 10: 06 AM (IST)

Updated Date:

Sat, 30 Sep 2023 10: 57 AM (IST)

Bhopal Air Show:  भारतीय वायुसेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा शहर, बोट क्‍लब और वीआइपी रोड पर भारी भीड़

Bhopal Air Show: भोपाल। राजधानी में आयोज‍ित भारतीय वायुसेना के एयर शो 65 लड़ाकू विमान हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित करेंगे। इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल हो रही है। यह एयर शो पावर बियोंड बाउंड्रीज थीम पर होगा। समारोह के लिए 21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से और बाकी थ्री ईएमई सेंटर से उड़ान भरेंगे। जबकि आगरा, ग्वालियर और गाजियादबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमानों के यहां अपना प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया यूट्यूब, इस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव देखा जा सकेगा। इस साहसिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के ल‍िए भारी संख्‍या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हो गए है। बोट क्‍लब पर जाने वाले रास्‍ते में सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था, कुछ ऐसा ही हाल गौहर महल, वीआइपी रोड में भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है क‍ि सुबह छह बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था, इसमें सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्‍कि आसपास के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस रोमांचक पल को अपनी आंखों में कैद करना चाहते है। रोशन पूरा से मोती मस्जिद लोकायुक्त भवन लाल घाटी तक जाम लगा। पूरे शहर में इंडियन एयर फ़ोर्स और एयर शो को लेकर ज़बरदस्त उत्साह।

जहां ज‍िसको जैसी जगह म‍िल रही, हर पल को कैमरे में कैद कर रहे है

बोट क्‍लब की तरफ जाते दर्शक

बोट क्‍लब पर रोमांचक नजारा देखने के लिए दर्शक पहुंच गए है

सभी इन रोमांचक लम्‍हों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते है

सुबह ही बोट क्‍लब जाने वाले रास्‍ते को बंद कर द‍िया गया था

पुल‍िस कर्मी वाहनो रोकते हुए।

सीएम हाउस के सामने बनी दीवार को पार कर बड़े तालाब के पास जाते लोग