Select Page

Prime Minister in Gwalior: प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं ग्वालियर.. सभा में एक लाख लोग जुटाने की तैयारी

Prime Minister in Gwalior: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अक्टूबर को ग्वालियर आगमन को लेकर अफसरों ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला मैदान की सभा में 1600 बसें और 3250 छोटे वाहनों के लिए व्यवस्था की जा रही है जिससे लगभग एक लाख लोग जुटाने की

Publish Date:

Fri, 29 Sep 2023 09: 57 AM (IST)

Updated Date:

Fri, 29 Sep 2023 09: 57 AM (IST)

Prime Minister in Gwalior: प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं ग्वालियर.. सभा में एक लाख लोग जुटाने की तैयारी

HighLights

  1. 1600 बसें-3250 छोटे वाहनों से एक लाख लोग जुटाने की तैयारी
  2. पीएम आवास शहरी-ग्रामीण मुख्य लोकार्पण

Prime Minister in Gwalior: ग्वालियर(नप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अक्टूबर को ग्वालियर आगमन को लेकर अफसरों ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेला मैदान की सभा में 1600 बसें और 3250 छोटे वाहनों के लिए व्यवस्था की जा रही है जिससे लगभग एक लाख लोग जुटाने की तैयारी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आगमन को लेकर वीडियो कांफ्रेंस से ग्वालियर के अधिकारियों के चर्चा कर तैयारियाें की समीक्षा की। वहीं पीएम सुरक्षा के लिए एसपीजी टीम भी ग्वालियर आ गई और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। मेला मैदान में तैयारियों को देखने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल व आसपास वाहनों की पार्किंग का प्लान भी तय कर लिया गया है। इस कार्यकम में मुख्य रूप से पीएम योजना के शहरी-ग्रामीण आवासों का लोकार्पण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे। सीएम ने निर्देश दिए, कि आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जाएं। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यहां कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह व अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार सिंह अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने पीएम आगमन के चलते सभी अधिकारियों के अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।

आज प्रदेशभर से फोर्स पहुंचेगी ग्वालियर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर आगमन के चलते एसपीजी की टीम ग्वालियर आ गई है। एसपीजी की टीम ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ग्वालियर के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई फोर्स तैनात रहेगी। करीब 5 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहेंगे। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से शुक्रवार को फोर्स ग्वालियर आ जाएगी। विशेष सशस्त्र बल कंपनी-8 के 480 जवान ग्वालियर में तैनात रहेंगे। इसमें डीजीपी रिजर्व कंपनी इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी, गुना, क्यूआरएफ कंपनी ग्वालियर, सागर के जवान शामिल रहेंगे। वाहिनी मुख्यालय से 280 जवान आएंगे। आरएपीटीवी इंदौर, पीआरटीसी इंदौर, जेएनपीए सागर, मकरोनिया सागर से 575 नवआरक्षक एवं सुपरवाइजरी स्टाफ सुरक्षा में रहेगा। प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, छतरपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना से जिला पुलिस बल के 775 जवान सुरक्षा में आएंगे। पीएचक्यू रिजर्व बल, एसटीएफ द्वितीय वाहनी की कंपनी, सीटीसी ग्रुप 18 के जवान तैनात रहेंगे।

कहां से कितनी बसें आएंगी बसों का कलर कोड

  • ग्वालियर- 1200 सफेद
  • मुरैना-60 पीला
  • भिंड-60 लाल
  • दतिया-30 गहरा नीला
  • शिवपुरी-250 गुलाबी
  • नोट: मेला ग्राउंड में 930 बसाें की पार्किंग रखी गई है। शेष आसपास के संस्थानों की पार्किंग में रहेंगी।