Select Page

Gwalior News: बेंगलुरु में ज्वेलरी शोरूम लूटने पहुंचे लुटेरे ग्वालियर में पकड़े, रेलवे स्टेशन से दबोचा

Gwalior News: बेंगलुरु में ज्वेलरी शोरूम लूटने पहुंचे लुटेरे ग्वालियर में पकड़े, रेलवे स्टेशन से दबोचा

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से कर्नाटका एक्सप्रेस में सवार हुए और 1803 किलोमीटर दूर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रात तीन बजे इन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया। ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। जिस लुटेरे के गले में गोली फंसी थी, वह घायल अवस्था में ही ट्रेन में सवार हो गया।

By Paras Pandey

Publish Date:

Sat, 16 Mar 2024 11: 39 PM (IST)

Updated Date:

Sat, 16 Mar 2024 11: 47 PM (IST)

Gwalior News: बेंगलुरु में ज्वेलरी शोरूम लूटने पहुंचे लुटेरे ग्वालियर में पकड़े, रेलवे स्टेशन से दबोचा

बेंगलुरु में ज्वेलरी शोरूम को लूटने पहुंचे मुरैना के लुटेरे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रात तीन बजे पकड़े गए।

ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बेंगलुरु में ज्वेलरी शोरूम को लूटने पहुंचे मुरैना के लुटेरे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रात तीन बजे पकड़े गए। यह लोग गोलीबारी करने के बाद शोरूम में घुसे, तभी शोरूम संचालक ने इन्हीं के कट्टे से जवाबी फायरिंग कर दी। एक गोली लुटेरे के गले में लगी और फंस गई। फिर तो यह लोग यहां से बचकर भागे।

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से कर्नाटका एक्सप्रेस में सवार हुए और 1803 किलोमीटर दूर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रात तीन बजे इन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया। ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। जिस लुटेरे के गले में गोली फंसी थी, वह घायल अवस्था में ही ट्रेन में सवार हो गया।

ग्वालियर तक इसी हालत में आ गया, यहां जब पुलिस को पता लगा तो उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेंगलुरु में लक्ष्मी शोरूम पर 14 मार्च को चार हथियारबंद बदमाश पहुंचे। इन बदमाशों ने यहां लूट करने के लिए गोली चलाई। तभी शोरूम संचालक और स्टाफ इनसे भिड़ गया। एक लुटेरे का कट्टा लूट करते समय गिर गया तो यह कट्टा उठाकर शोरूम संचालक ने जवाबी फायरिंग कर दी।

14 मार्च को वहां से भागकर ये रेलवे स्टेशन पहुंचे। कर्नाटका एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हो गए। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त ने पुलिस को इनके पीछे लगाया। जब इन बदमाशों की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह बदमाश मुरैना के रहने वाले हैं। ग्वालियर होते हुए मुरैना पहुंचेंगे।

बेंगलुरु से एक टीम रवाना की गई, साथ ही बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त ने ग्वालियर जोन के आइजी अरविंद सक्सेना से संपर्क किया। आइजी सक्सेना ने एसपी धर्मवीर यादव को निर्देश दिए। ग्वालियर क्राइम ब्रांच के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, एसआइ राजीव सोलंकी, एसआइ शिशिर तिवारी के नेतृत्व में दो टीमों को पड़ताल में लगाया, जो रेलवे स्टेशन पर तैनात थीं। इनके चेहरे फुटेज में नजर आ रहे थे।

जैसे ही रात तीन बजे ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो क्राइम ब्रांच की टीम ने जनरल कोच में पहुंचकर पड़ताल की। यहां यह बदमाश मिल गए। इसके बाद इन्हें पकड़ लिया। शनिवार को इन्हें बेंगलुरु पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।यह बदमाश पकड़े गए: बंटी पुत्र गणेशराम शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी आलोकी शंकर मंदिर के पास, कैलारस, मुरैनाकान्हा पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 35 साल निवासी रामनगर, दीक्षित वाली गली, मुरैनाराधारमण पुत्र शंभूदयाल शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी गिदौली, पोरसा, मुरैनासूरज पुत्र देशराज तोमर उम्र 29 वर्ष निवासी अंबाह, मुरैना।सूरज के गले में लगी गोलीसूरज तोमर के गले में गोली लगी है। उसके हाथ से कट्टा गिर गया था। इसी कट्टे से शोरूम संचालक ने गोली चला दी। यह गोली उसके गले में फंस गई।