Select Page

Indore News: इंदौर में युवक ने नशे में पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ी, FIR के बाद मंत्री का फोन आते ही थाने से छोड़ा

Indore News: इंदौर में युवक ने नशे में पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ी, FIR के बाद मंत्री का फोन आते ही थाने से छोड़ा

इंदौर के खजराना चौराहा पर शराब के नशें में धुत एक युवक ने पुलिसकर्मी की कालर पकड़ ली। भरे चौराहा पर गालियां दी और नौकरी खा जाने की धमकी दी। बाद में पुलिस ने युवक पर केस दर्ज कर थाने से भगा दिया। बताया जा रहा है कि किसी मंत्री का फोन आया था।

By Neeraj Pandey

Publish Date:

Sun, 14 Apr 2024 11: 37 PM (IST)

Updated Date:

Mon, 15 Apr 2024 12: 16 AM (IST)

Indore News: इंदौर में युवक ने नशे में पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ी, FIR के बाद मंत्री का फोन आते ही थाने से छोड़ा

युवक ने नशे में पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ी

HighLights

  1. नशे में पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ी
  2. मंत्री का फोन आते ही थाने से छोड़ा
  3. खजराना चौराहा पर बजा रहा था हुटर

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: शराब के नशें में धुत एक युवक ने पुलिसकर्मी की कालर पकड़ ली। भरे चौराहा पर गालियां दी और कहा तेरी नौकरी खा जाउंगा। पुलिसकर्मी थाने ले गए लेकिन मंत्री का फोन आते ही अफसरों के सुर बदल गए। आरोपित पर एफआइआर दर्ज की लेकिन थाने से भगा दिया।

घटना रविवार रात इंदौर के खजराना चौराहा की है। ट्रैफिक थाना में पदस्थ सूबेदार ब्रजराज और सिपाही विकास शर्मा ट्रैफिक जाम में व्यवस्था संभाल रहे थे। ट्रैफिक सिग्नल बंद होने के बाद भी काले रंग की कार में आया एक युवक हुटर बजाने लगा। सिपाही विकास ने रोका तो अभद्रता करने लगा। नशे की हालत में सिपाही की कालर पकड़ी और धक्का मुक्की की। पुलिसवालों ने वीडियो बनाया तो फोन छीना और गालियां देने लगा। खजराना थाने के मदद से आरोपित को पकड़ा तो कुछ देर में मंत्री तुलसीराम सिलावट का फोन आ गया।

naidunia_image

मामला अफसरों तक पहुंचा तो आरोपित की हरकत का वीडियो देखा और कहा कि कायमी तो होगी। टीआइ सुजीत श्रीवास्तव ने सिपाही विकास की शिकायत पर आरोपित करण ढालीवाल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एफआइआर दर्ज की लेकिन आरोपित को थाने से रवाना कर दिया। टीआइ ने सफाई दी कि आरोपित थाने आने के पहले भी गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है। मंत्री सिलावट ने कहा मैंने किसी के लिए फोन नहीं किया। आरोपित ने उनके नाम का उपयोग किया यह भी संज्ञान में नहीं है।