Select Page

Indore Property Guidelines: इंदौर जिले के 2400 क्षेत्रों में बढ़ेगी संपत्तियों की गाइडलाइन, एक अप्रैल से होगी लागू

Indore Property Guidelines: इंदौर जिले के 2400 क्षेत्रों में बढ़ेगी संपत्तियों की गाइडलाइन, एक अप्रैल से होगी लागू

Indore Property Guidelines: पांच से 118 प्रतिशत तक हाेगी खरीदी-बिक्री की शासकीय दरों में वृद्धि। केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में मिली इंदौर के प्रस्ताव को स्वीकृति।

By prem jat

Publish Date:

Mon, 11 Mar 2024 11: 00 PM (IST)

Updated Date:

Mon, 11 Mar 2024 11: 00 PM (IST)

Indore Property Guidelines: इंदौर जिले के 2400 क्षेत्रों में बढ़ेगी संपत्तियों की गाइडलाइन, एक अप्रैल से होगी लागू

Indore Property Guidelines: नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर जिले में अचल संपतियों की शासकीय गाइडलाइन के प्रस्ताव को केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिले के 2400 क्षेत्रों में संपत्तियों की दरों में पांच से 118 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। वृद्धि की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। जिले में गाइडलाइन बढ़ोतरी का औसत 10 प्रतिशत है।

naidunia_image

वित्तीय वर्ष 2024-25 में लागू होने वाली अचल संपत्तियों की खरीदी-बिक्री की शासकीय गाइडलाइन दरों को केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने स्वीकृत कर लिया है। दो दिन में इसका पत्र जारी हो जाएगा। जिले के 4995 क्षेत्रों में से 47 प्रतिशत क्षेत्रों में 10 प्रतिशत औसत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। बायपास, सुपर कारिडोर और निपानिया क्षेत्र में आने वाली कालोनियों में गाइडलाइन में सर्वाधिक वृद्धि होगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक डा. अमरेश नायडू ने बताया कि केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने इंदौर जिले के गाइडलाइन बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया है। इसका पत्र भी जल्द ही जारी हो जाएगा। इसके बाद गाइडलाइन के उपबंध की स्थिति भी स्पष्ट होगी।

तीन साल के डेटा से तैयार हुआ प्रस्ताव

वरिष्ठ पंजीयक दीपक शर्मा का कहना है कि जिले की गाइडलाइन का प्रस्ताव विगत तीन साल के खरीदी-बिक्री के डेटा का आकलन कर तैयार किया गया है। जिले के कई क्षेत्रों में गाइडलाइन से अधिक दरों पर दस्तावेज पंजीकृत हुए हैं। इन क्षेत्रों में गाइडलाइन की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 154 नई कालोनियों को भी इस बार गाइडलाइन में शामिल किया गया।

वृद्धि प्रतिशत क्षेत्र

0 से 10 प्रतिशत 512
10 से 20 प्रतिशत 717
20 से 25 प्रतिशत 1085
25 प्रतिशत से अधिक 86
कुल 2400

इन कालोनियों में सर्वाधिक बढ़ोतरी

कालोनी 2023-24 2024-25 प्रतिशत
मोती नगर गौरी नगर के पास 4800 10500 118.75
कृष्णबाग संत रविदास वार्ड 3400 6500 91.18
मालवीय नगर 3400 6500 91.18
श्रीधनलक्ष्मी नगर निपानिया 6800 10000 55.84
सनसिटी विस्टार अरंडिया 13900 21000 51.08
24 कैरेट कालोनी बड़ा बांगड़दा 6000 9900 50.00
गुरु शंकर नगर सिरपुर 5000 7500 50.00
प्लेटेनम पैराडाइज निपानिया 10000 14000 40.00
श्रीनाथ पैलेस पिपलिया कुमार 8900 12000 34.83
पवन धाम निपानिया 12600 17000 34.92
  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।