Select Page

Bhopal Crime News: भोपाल में सरपंच के बेटे की हत्या, सब्जी लेकर गया था विदिशा मंडी, खेत में पड़ा मिला शव

Bhopal Crime News: भोपाल में सरपंच के बेटे की हत्या, सब्जी लेकर गया था विदिशा मंडी, खेत में पड़ा मिला शव

Bhopal Murdere Case विशाल आसपास के गांव के खेतों से सब्जी इकट्ठी कर अपने लोडिंग आटो से लेकर विदिशा मंडी ले जाया करता था। शनिवार शाम को भी घर से मंडी जाने का कहकर निकला था। उसके बाद ना तो वह मंडी पहुंचा और ना ही घर वापस लौटा।

By Neeraj Pandey

Publish Date:

Sun, 10 Mar 2024 11: 54 PM (IST)

Updated Date:

Sun, 10 Mar 2024 11: 54 PM (IST)

Bhopal Crime News: भोपाल में सरपंच के बेटे की हत्या, सब्जी लेकर गया था विदिशा मंडी, खेत में पड़ा मिला शव

HighLights

  1. भोपाल के बैरसिया इलाके में सरपंच के बेटे की हत्या
  2. रोज की तरह सब्जी भरकर गया था विदिशा मंडी
  3. अगले दिन खेत में पड़ा मिला शव

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बैरसिया थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते सरपंच के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह उसका शव खेत से बरामद हुआ। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि ग्राम दामखेड़ा निवासी 26 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश कुशवाहा सब्जी का व्यापारी था। उसके पिता सरपंच हैं।

सब्जी लेकर गया फिर लौटा नहीं

विशाल आसपास के गांव के खेतों से सब्जी इकट्ठी कर अपने लोडिंग आटो से लेकर विदिशा मंडी ले जाया करता था। शनिवार शाम को भी घर से मंडी जाने का कहकर निकला था। उसके बाद ना तो वह मंडी पहुंचा और ना ही घर वापस लौटा। इसके बाद स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

इस दौरान सब्जी से भरा उसका आटो मिल गया था, लेकिन विशाल के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका था। रविवार सुबह साढ़े सात बजे कुछ लोगों ने विशाल का खून से लथपथ शव गोलू साहू के खेत में पड़ा देखा। किसी ने गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

एक वर्ष पहले हुई थी शादी

टीआई के मुताबिक सब्जी बेचने के साथ ही वह लोडिंग आटो से अन्य सामान ढोने का काम भी करता था। एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद विशाल का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हत्या की वजह अवैध संबंध भी हो सकती है। इस मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्