Select Page

MP New CM : मप्र के नए सीएम मोहन यादव का नेपाली बाबा से कनेक्‍शन, UP के इस जिले में है ससुराल

MP New CM : मप्र के नए सीएम मोहन यादव का नेपाली बाबा से कनेक्‍शन, UP के इस जिले में है ससुराल

मध्‍य प्रदेश का मुख्‍यमंत्री मनोनीत किए जाने के बाद मोहन यादव के ससुराल में भी खुशियां मनाई गई।

Publish Date:

Tue, 12 Dec 2023 11: 42 AM (IST)

Updated Date:

Tue, 12 Dec 2023 03: 01 PM (IST)

MP New CM : मप्र के नए सीएम मोहन यादव का नेपाली बाबा से कनेक्‍शन, UP के इस जिले में है ससुराल

HighLights

  1. मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के बाद मोहन यादव के ससुराल में जश्‍न का वातावरण है।
  2. मोहन यादव की शादी उत्‍तर प्रदेश की भीटी तहसील के कोर्रा किछूटी गांव में हुई थी।
  3. वर्ष 1990 में मोहन यादव की शादी ब्रम्‍हादीन यादव की बेटी सीमा से हुई थी।

MP New CM : भीटी (अंबेडकरनगर)। उज्‍जैन के विधायक मोहन यादव मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री मनोनीत किए गए हैं। उनका उत्‍तर प्रदेश से भी खास रिश्‍ता है। वहीं उन्‍हें नेपाली बाबा का शिष्‍य भी कहा जाता है।

मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के बाद मोहन यादव के ससुराल में जश्‍न का वातावरण है। मोहन यादव की शादी उत्‍तर प्रदेश की भीटी तहसील के कोर्रा किछूटी गांव में हुई थी। वर्ष 1990 में मोहन यादव की शादी ब्रम्‍हादीन यादव की बेटी सीमा से हुई थी।

#WATCH | Uttar Pradesh | In-laws of Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav distribute sweets as they celebrate at their residence in Sultanpur.

He is all set to take oath as the new Chief Minister of Madhya Pradesh on 13th December. pic.twitter.com/nkv0IpDjXq

— ANI (@ANI) December 12, 2023

सीमा के पिता ब्रम्‍हादीन रीवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। वे आरएसएस से भी जुड़े रहे। बताया जाता है कि इसी दौरान वे उज्‍जैन में मोहन यादव के परिवार के संपर्क में आए थे। यह संपर्क बाद में रिश्‍ते में बदल गया। मोहन यादव के मुख्‍यमंत्री चुने जाने के बाद उनके ससुराल पक्ष के लोगों के साथ गांव के गणमान्‍य लोगों ने भी खुशियां मनाई। मिठाइ बांटी गई और बधाई का आदान प्रदान किया गया।

यह भी जानकारी मिली है कि भोपाल में होने वाले मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में उनके ससुराल पक्ष के लोग भी शाम‍िल होंगे।

स्वामी आत्मानंददास उर्फ नेपाली बाबा के शिष्य

मोहन यादव को स्वामी आत्मानंददास उर्फ नेपाली बाबा का श‍िष्‍य कहा जाता है। स्वामी आत्मानंददास उर्फ नेपाली बाबा रामनगरी के प्रख्यात संत हैं। वे रामघाट स्थित सीताराम आश्रम के संस्थापक हैं।

उल्‍लेखनीय है कि यादव 2016 में उज्जैन में महाकुंभ के दौरान नेपाली बाबा की ओर से आयोजित राम नाम जप महायज्ञ के मुख्य यजमान भी रह चुके हैं। बताया जाता है कि तभी बाबा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था।