Select Page

Bhopal News: एमपी नगर में मल्टीलेवल पार्किंग के मिलेंगे मंथली पास, सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले व्यापारियों का डाटा होगा तैयार

रहवासी और व्यापारी संघ के साथ निगम -प्रशासन और पुलिस की बैठक में लिए निर्णय। अवैध पार्किंग पर नियंत्रण के लिए पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी।

Publish Date:

Tue, 12 Sep 2023 08: 55 AM (IST)

Updated Date:

Tue, 12 Sep 2023 08: 55 AM (IST)

Bhopal News: एमपी नगर में मल्टीलेवल पार्किंग के मिलेंगे मंथली पास, सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले व्यापारियों का डाटा होगा तैयार

HighLights

  1. सड़कों पर वाहन खड़े होने से बनते हैं जाम के हालात।
  2. चार पहिया वाहन के लिए 525 रुपये में और दो पहिया वाहन के लिए 225 रुपये में मासिक पार्किंग पास उपलब्ध कराए जाएंगे।
  3. अवैध पार्किंग करने पर होगी चालानी कार्रवाई।

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। एमपी नगर में दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा करने वाले व्यापारियों की नगर निगम द्वारा सूची तैयार की जाएगी। इनमें नाम, नंबर और दुकान का पता लिया जाएगा। साथ ही इन्हें मासिक पास भी दिए जाएंगे। इन पास का शुल्क भी निर्धारित किया गया है। यह व्यवस्था जोन एक के व्यापारियों के लिए शुरू की जाएगी, जबकि जोन दो के व्यापारियों के लिए उनकी दुकानों के सामने ही पीली लाइन खींच कर व्यवस्था बनाई जाएगी। यह निर्णय सोमवार को हुई एमपीनगर व्यापारी संघ एवं चित्तौड़ कांप्लेक्स रहवासी संघ के साथ एमपी नगर एसडीएम कार्यालय में हुई नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक में लिए गए हैं। बैठक में एडीएम प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम केएल खरे,एसीपी यातायात मधुकर चौकीकर, नगर निगम डिप्टी कमिश्नर

योगेंद्र सिंह चौहान सहित व्यापारी और रहवासी उपस्थित थे।

दुकानों के बाहर पार्किंग से लगता है जाम

चित्तौड़ कांप्लेक्स रहवासी समिति के अध्यक्ष सुयश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एमपीनगर जोन एक और दो में यातायात, पार्किंग की समस्या को लेकर पहले भी बैठक हुई थी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला था। इस वजह से दूसरी बार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमपीनगर के व्यापारियों ने बताया कि सड़कों पर बेतरतीब तरीके से चारपहिया व दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। इस वजह से अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है और पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। मल्टी लेवल पार्किंग में करीब 17 व्यापारी वाहन खड़ा करके जाते हैं, जबकि 200 से अधिक व्यापारी सुबह अपने वाहन दुकानों के सामने खड़े करते हैं जो बंद होने तक यहीं खड़े रहते हैं। ऐसे व्यापारियों के वाहनों के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए और पालन नहीं करने पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

525 व 225 रुपये में मिलेंगे मंथली पास

एडीएम प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में अवैध पार्किंग पर नियंत्रण के लिए पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी। जो वाहन अवैध तरीके से सड़कों पर खड़े मिलेंगे, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। साथ ही ऐसे वाहनों की सूची बनाई जाएगी, जो व्यापारियों के हैं और सुबह से खड़े रहते हैं। उनको नगर निगम की मल्टी लेवल पार्किंग के लिए पास दिए जाएंगे। इनमें चार पहिया वाहन के लिए 525 रुपये में और दो पहिया वाहन के लिए 225 रुपये में पास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह व्यवस्था जोन एक में की जाएगी, जबकि जोन दो में दुकानों के सामने पीले रंग की पट्टी नगर निगम द्वारा बनाई जाएगी। जिससे व्यापारी उसके अंदर ही अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

होगी निगरानी

सुयश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि व्यापारियों के साथ समन्वय कर व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। वहीं हर सप्ताह सोमवार को बैठक की जाएगी, जिससे व्यवस्था की निगरानी की जा सके। एक समिति बनाई जाएगी जिसमें पांच -पांच अधिकारी नगर निगम, पुलिस, प्रशासन और व्यापारी व रहवासी संघ के रहेंगे।