Select Page

CM Mohan Yadav in Ujjain: विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, थोड़ी देर में पीएम मोदी भी जुड़ेंगे

CM Mohan Yadav in Ujjain: मुख्यमंत्री मोहन यादवउज्‍जैन पहुंचे हैं। वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Publish Date:

Sat, 16 Dec 2023 02: 52 PM (IST)

Updated Date:

Sat, 16 Dec 2023 03: 58 PM (IST)

CM Mohan Yadav in Ujjain: विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, थोड़ी देर में पीएम मोदी भी जुड़ेंगे

उज्‍जैन पहुंचे सीएम मोहन यादव

HighLights

  1. सीएम मोहन यादव पहुंचे उज्‍जैन
  2. विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल
  3. कार्यक्रम के बाद निकाली जाएगी स्वागत रैली

CM Mohan Yadav in Ujjain उज्जैन। मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। जहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच गए हैं। इससे पहले सीएम की बहन कलावती यादव ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। पीएम मोदी द्वारा इस संकल्‍प यात्रा की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में बाद सीएम की स्वागत रैली भी निकाली जाएगी, जिसका समापन छत्री चौक पर किया जाएगा। रैली के दौरान सुरक्षा के लिहाज से 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

26 जनवरी को होगा यात्रा का समापन

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना, योजनाओं का लाभ वंचित एवं आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा। यात्रा, भारत सरकार द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से प्रत्येक वार्ड और गांव से होकर गुजरेगी। इस वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होगा। पंपलेट, बुकलेट आदि वितरित किए जाएंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए मेरी कहानी, मेरी जुबानी जैसे कार्यक्रम होंगे। धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी होंगे।

यहां से निकलेगी रैली

यात्रा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर शहीद पार्क, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कालोनी, विवेकानंद कालोनी, धन्नालाल की चाल, फ्रीगंज पुल, चामुंडा माता मंदिर चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नई सड़क, कंठाल, सराफा होकर छत्री चौक तक जाएगी।