Select Page

Indore News: स्टील की रॉड में लगा झंडा निकालने छत पर गया था छात्र, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

Indore News: खंडवा जिले का रहने वाला छात्र इंदौर में दोस्तों के साथ रहकर बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था।

By Hemraj Yadav

Publish Date:

Sat, 10 Feb 2024 07: 26 PM (IST)

Updated Date:

Sat, 10 Feb 2024 07: 56 PM (IST)

Indore News: स्टील की रॉड में लगा झंडा निकालने छत पर गया था छात्र, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बी-फार्मा प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्र की मौत हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था।

स्वजन ने बताया कि यशराज सोलंकी चार फरवरी की रात में झंडा निकालने के लिए छत पर गया था। झंडा स्टील की राड में लगा हुआ था। इस दौरान वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था और बुरी तरह झुलस गया था, तभी से उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि वह मूलरूप से ग्राम कालमुखी जिला खंडवा का रहने वाला है और यहां किराए के कमरे में अपने दोस्तों के साथ रहता था।

naidunia_image

चार पहिया वाहन धो रहे ड्राइवर की करंट लगने से मौत

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में गाड़ी धो रहे ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, उदय पुत्र राजाराम (35) निवासी श्रीराम नगर मूसाखेड़ी अमावस्या पर छुट्टी होने पर खाली प्लाट पर चार पहिया वाहन धो रहा था। इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि उदय के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।