Select Page

MP Board Exam: 5 फरवरी से परीक्षा, नकल रोकने के लिए बनाए गए 50 कलेक्टर प्रतिनिधि ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे

MP Board Exam: इंदौर जिले के 137 परीक्षा केंद्रों के लिए पहले ही कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए गए थे, लेकिन ट्रेनिंग में 50 प्रतिनिधि नहीं पहुंचे।

By Hemraj Yadav

Publish Date:

Tue, 30 Jan 2024 06: 58 PM (IST)

Updated Date:

Tue, 30 Jan 2024 06: 58 PM (IST)

MP Board Exam: 5 फरवरी से परीक्षा, नकल रोकने के लिए बनाए गए 50 कलेक्टर प्रतिनिधि ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे

MP Board Exam: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस बार नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। लेकिन शिक्षा विभाग को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त करने में पसीने आ गए। दरसअल, इंदौर जिले के 137 परीक्षा केंद्रों के लिए पहले ही कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए गए थे। लेकिन 24 जनवरी को हुई ट्रेनिंग में करीब 80 कलेक्टर प्रतिनिधि पहुंचे ही नहीं। ये अलग-अलग बहाने बनाकर परीक्षा से हट गए। आखिरकार ऐनवक्त पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 50 कलेक्टर प्रतिनिधि बदले गए।

बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक और नकल रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाने हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 से और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी। संबंधित पुलिस थानों से लेकर परीक्षार्थी की टेबल तक प्रश्न-पत्र पहुंचाने का जिम्मा कलेक्टर प्रतिनिधि का रहेगा। करीब महीनेभर पहले से परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

naidunia_image

देर रात तैयार हुई दूसरी सूची

24 जनवरी को मालव स्कूल में इन कलेक्टर प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग भी हुई, लेकिन इसमें करीब 80 प्रतिनिधि पहुंचे ही नहीं। जो प्रतिनिधि नहीं पहुंचे उनमें से कुछ का पहले ही अन्य जिलों में ट्रांसफर हो चुका है, तो कुछ ने अपने विभागीय काम के दबाव के चलते प्रतिनिधि बनने से मना कर दिया। आखिरकार सोमवार देर रात कलेक्टर प्रतिनिधियों की दूसरी सूची तैयार हुई।

यह रहेगी कलेक्टर प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी

कलेक्टर प्रतिनिधि को सुबह 6 से 7 बजे के बीच संबंधित थाना पहुंचना होगा। इसके बाद माशिमं के एप पर अपनी सेल्फी अपलोड करना होगी। तब परीक्षा केंद्राध्यक्ष तारीख के अनुसार पेपर का बाक्स निकालेगा और दर्ज जानकारी एप अपलोड करेगा। इसके बाद केंद्राध्यक्ष के साथ प्रतिनिधि भी केंद्र पहुंचेगा। इस दौरान पूरे समय जीपीएस पर लोकेशन ट्रेस होगी। सुबह 8.30 बजे के पहले इन्हें केंद्र पर पहुंचना होगा। यहां पेपर बाक्स खोलने से पहले केंद्र पर मौजूद पूरे स्टाफ के मोबाइल अलमारी में रख अलमाारी सील करना होगी। 8.45 बजे कक्ष में पेपर के पैकेट पहुंचेंगे और 8.50 पर परीक्षार्थियों के सामने ही पैकेट खोले जाएंगे। सुबह 10 बजे तक प्रतिनिधि को यहां रुकना होगा।

50 नए कर्मचारियों के नाम जोड़े

कलेक्टर प्रतिनिधियों की दूसरी सूची तैयार की है, जिसमें 50 कर्मचारियों के नाम जोड़े गए है। संभवत: कुछ केंद्रों पर प्रतिनिधियों का बदलाव होगा। बुधवार तक अंतिम सूची तैयारी हो जाएगी। – मंगलेश व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।