Select Page

MP Election 2023 : बरगी और सिहोरा में सबसे ज्यादा उत्साह में नजर आए ‘मत’वाले

MP Election 2023 : ठंड होने के बावजूद सुबह से केंद्रों के बाहर चहल-पहल देखने को मिल रही है। बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग।

Publish Date:

Fri, 17 Nov 2023 07: 17 AM (IST)

Updated Date:

Fri, 17 Nov 2023 01: 41 PM (IST)

MP Election 2023 : जबलपुर में दोपहर 1 बजे तक 40.25 प्रतिशत मतदान

HighLights

  1. इस बार 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
  2. सर्वाधिक 19 उम्मीदवार पाटन से चुनावी मैदान में हैं ।
  3. सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक वोट दे सकेंगे।

MP Election 2023 : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। अब बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकाल कर मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। सुबह ठंड की वजह से बड़े बुजुर्गों ने परहेज किया लेकिन अब वह धूप आने के बाद मतदान केंद्र पहुंचे के मतदान अधिकार का उपयोग कर रहे हैं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं। जबलपुर में सुबह 11.30 बजे तक मतदान 29.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबलपुर जिले में मतदान की स्थिति दोपहर 01 बजे तक-40.25 प्रतिशत मतदान हो गया है।

जबलपुर उत्तर-98: -38.18 प्रतिशत, जबलपुर केंट-99: -33.23 प्रतिशत, जबलपुर पश्चिम-100: -36.50 प्रतिशत, जबलपुर पूर्व-97: -33.00 प्रतिशत, पनागर-98: -45.51 प्रतिशत, पाटन-95: -38.90 प्रतिशत, बरगी-96: -47.08 प्रतिशत, सिहोरा-102: 47.83 प्रतिशत रहा। सिहोरा विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 244, 84 और 166 में EVM में गड़बड़ी के चलते मशीन को बदला गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में 96 वर्षीय कलावती बिजोरहा नातिन बहू कीर्ति सिंह बिजोरहा और बेटे के साथ मतदान करने सहारा लेकर पहुंचीं। ऑटो विधानसभा में सुबह 9: 00 बजे तक मतदान का औसतन 5 % रहा।

तरुण भनोट ने सपरिवार के साथ पहुंचकर किया मतदान

पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोट ने सपरिवार के साथ पहुंचकर किया मतदान। लोग घरों में मतदाता पर्ची नहीं पहुंचने के कारण ज्यादा परेशान हैं। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिया। शुरुआती 2 घंटे में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के खालसा स्कूल पोली पाथर और कैंट के वेटरनरी कॉलेज सैंट अलोयसियस स्कूल मतदान केंद्रों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही।

आर्य स्कूल में ईवीएम मशीन खराब

आर्य स्कूल में बूथ क्रमांक 220 में ईवीएम मशीन खराब होने के चलते करीब आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। जहां वोट देने पहुंचे आम नागरिक परेशान हुए और जमकर उन्होंने नाराजगी जताई। साइंस कॉलेज स्थित पुलिंग बूथ क्रमांक 3 की ईवीएम मशीन बिगड़ी। सिर्फ एक वोट डलने के बाद बिगड़ गई मशीन। पीठासीन अधिकारी दूसरी ईवीएम मशीन की व्यवस्था कर रहें है। तब तक के लिए मतदान रुक गया है।

मतदाता बिना वोट करे ही वापस लौटने विवश

पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भानतलैया मतदान केंद्र में भी मतदाताओं को मतदाता पर्ची न मिलने के कारण मतदाता परेशान हैं। बीएलओ द्वारा हाथ से लिखी पर्ची बनाकर दी जा रही जिसे अधिकांश केदो में मान्य नहीं किया जा रहा। मतदाता बिना वोट करे ही वापस लौटने विवश है।

मशीन समय पर चालू नहीं हो पाई

जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के बूथ क्रमांक 26 में मशीन समय पर चालू नहीं हो पाई जिस वजह से करीब 20 मिनट बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई इसके अलावा लोग 7: 00 बजे से पहले मतदान केदो में पहुंच गए थे लेकिन बी एल ओ ने पर्ची नहीं बांटने के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

युवा और महिलाओं में भी उत्साह, मतदान केंद्रो में बनाए गए आंचल कक्ष

विधानसभा चुनाव को लेकर युवा और महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आया। सुबह से ही मतदान केंद्रो में युवाओं का तांता लगा रहा। पहली बार वोट डालने को लेकर युवा बहुत उत्साहित नजर आए। महिलाएं भी घर का कामकामज छोड़कर मतदान करने पहुंची। कई महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर मतदान केंद्र पहुंच रही है। मतदान केंद्रो में आंचल कक्ष बनाए गए है। ताकि किसी को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

अमेरिका से आए व्यक्ति ने किया मतदान

दीपावली पर्व मनाने के लिए अमेरिका से शहर आए अनुराग ठाकुर ने बताया कि कई वर्षों बाद मतदान करने का मौका मिला है। मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हूं। पहली बार मतदान कर रही पलक ने कहा कि मतदान को लेकर बहुत अच्छा लग रहा है। गोहलपुर ईडब्ल्यूएस स्कूल में मतदान का दिखा खासा उत्साह लंबी-लंबी लाइनों में लगा करके मतदाता मतदान के लिए खड़े। जबलपुर पश्चिम शक्ति नगर मतदान केंद्र क्रमांक 201 में लंबी कतार लगी हुई है

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची नहीं बंट पाई

जबलपुर में दो हजार 132 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है। आज पहले वोट डालने पहुंचे ठंड होने के बावजूद सुबह से केंद्रों के बाहर चहल-पहल देखने को मिल रही है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पोली पाथर स्थित खालसा स्कूल के बाहर पर्ची लेकर केंद्र ढूंढ़ने का प्रयास लोग कर रहे हैं। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची नहीं बंट पाई इसीलिए बूथ काउंटर में पर्ची ढूंढने लगी भीड़।

बड़ी संख्या में कई कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में

जिला निर्वाचन आयोग ने मतदान के दो दिन की 15 नवंबर को बड़ी संख्या में कई कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी है इस दौरान को कर्मचारी परेशान है कि अब वह वोट नहीं दे पाएंगे इसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारी और प्रशासन के सामने शिकायत की है दरअसल कई कर्मचारियों की ड्यूटी और वक्त पर लगाई गई है जिन्होंने आप किसी तरह का मतदान नहीं किया वह आज हम अपना मतदान के अधिकार का उपयोग करने वाले थे लेकिन अब ड्यूटी लग जाने के बाद इस समय ड्यूटी कक्ष पर मौजूद हैं।

व्यवस्थित तरीके से जॉनसन कन्या स्कूल में छांव का इंतजार

मतदाताओं के लिए लंबी कतार से बचने के लिए छांव का इंतजार व्यवस्थित तरीके से जॉनसन कन्या स्कूल में किया गया है। जॉनसन गर्ल्स स्कूल में गीतू हिंदुजा और प्रकाश हिंदुजा ने मतदान करने के बाद सेल्फी ली।

बुजुर्ग के साथ युवाओं में भी खासा उत्साह

सुभाष नगर शासकीय स्कूल में वोट डालते लालगंज व्यापारी संघ के अध्यक्ष अखिल मिश्रा और उनका परिवार उत्तर विधानसभा में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं इसमें बड़े बुजुर्ग के साथ युवाओं में भी खासा उत्साह है।

इस बार 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

पाटन विधानसभा क्षेत्र के 303, बरगी के 286, जबलपुर पूर्व के 225, जबलपुर उत्तर के 240, जबलपुर केंट के 214, जबलपुर पश्चिम के 272, पनागर के 310 और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 282 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस बार 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें सर्वाधिक 19 उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनावी मैदान में हैं । विधानसभा क्षेत्र केंट से 15, बरगी से 9, जबलपुर पूर्व से 6, जबलपुर उत्तर से 8, जबलपुर पश्चिम से 10, पनागर से 10 तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भारत सेवक समाज स्कूल में मतदान करने पंहुचे 90 वर्ष के शंभू नाथ पांडे भी पहुंचे और घरों में रहने वाले लोगों का बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्‍वजन उन्‍हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक ले‍कर पहुंचे थे। शंभू नाथ पांडे बोले- मतदान जरूर करें, यह हमारा कर्तव्‍य के साथ ही अधिकार भी है।

डूब प्रभावित ग्राम नाव से पहुंचा मतदान दल

जबलपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र बरगी के अंतर्गत बरगी बांध के डूब क्षेत्र स्थित ग्राम कठौतिया में मतदान कराने मतदान दल मोटरबोट से रवाना हुआ था। कठौतिया पहुंचने के लिए मतदान दल जबलपुर से बस द्वारा बरगी बांध पर स्थित मैकल रिसोर्ट पहुंचा और वहां से मोटरबोट से कठौतिया के लिये रवाना हुआ । शाम 6 बजे के पहले मतदान दल कठौतिया पहुंच चुका था । मतदान दल में पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार यादव, मतदान अधिकारी क्रमांक एक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मतदान अधिकारी क्रमांक दो बलराम बाबू कोष्टा और मतदान अधिकारी क्रमांक तीन राकेश स्वामी शामिल हैं ।

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग

दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवी युवाओं को दिव्यांग मित्र नियुक्त किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी।