Select Page

MP Election 2023: शाजापुर में युवाओं के बीच पहली बार मतदान का इंतजार

MP Election 2023: शाजापुर में युवाओं के बीच पहली बार मतदान का इंतजार

MP Election 2023: बड़े सदस्य मतदान के लिए जाते थे तो उनके मन में भी सवाल आता था कि मैं वोट कब दे पाऊंगा।

Publish Date:

Thu, 16 Nov 2023 01: 44 PM (IST)

Updated Date:

Thu, 16 Nov 2023 01: 52 PM (IST)

MP Election 2023: शाजापुर में युवाओं के बीच पहली बार मतदान का इंतजार

MP Election 2023: शाजापुर। लोकतंत्र के यज्ञ में वोट की आहुति डालने का दिन नजदीक आ गया है। 17 नवंबर का दिन जनता के लिए अहम है। शत-प्रतिशत मतदान कर जिले में रिकार्ड बनाने के लिए मतदान करेंगे। खुद साथ में अपने आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। जन-जन के लिए लोकतंत्र के महापर्व पर वोट डालने से बढ़कर कोई अहम काम नहीं है। इसका इंतजार पहली बार वोट करने वाले युवाओं को लंबे समय से था।

विधानसभा चुनाव के लिए होने वाला मतदान 17 नवंबर प्रात: से शुरू हो जाएगा। एक तरफ जहां प्रत्याशियों ने जहां अपने स्तर से मतदाताओं का लुभाने के लिए जी जान लगा दिया है। वही दूसरी और प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यवस्थाएं की है। इन सबके बीच जिले में 31 हजार 165 ऐसे युवा प्रत्याशी है।

जो पहली बार वोट देंगे। इनमें वोट देने का उत्साह देखते ही बन रहा है। जिले में छह लाख 88 हजार 996 वोटर हैं जिनमें शाजापुर विधानसभा में दो लाख 44 हजार 208, शुजालपुर विधानसभा में दो लाख 17 हजार 561 और कालापीपल में दो लाख 27 हजार 227 मतदाता हैं।

चुनाव में युवा को पहली बार वोट करने का लंबे समय से इंतजार था। घर के बड़े सदस्य मतदान के लिए जाते थे तो उनके मन में भी सवाल आता था कि मैं वोट कब दे पाऊंगा। तो एक ही जवाब मिलता था जब 18 की आयु के हो जाओगे यानि बालिग होने पर मतदान का अधिकार मिलेगा। इस बार मतदान के अधिकार का पहली बार अवसर मिला है। काफी खुश हूं। – निर्मल वर्मा, युवा मतदाता

इस बार तो में देशहित के लिए मतदान अवश्य करूंगी। देश की महिलाओं को सुरक्षा का एहसास हो और युवाओं को बेहतर भविष्य मिलें। – निकिता सूर्यवंशी, युवा मतदाता

मतदाता सूची में नाम आने को लेकर बहुत खुशी है। पहली बार मतदान करूंगा, अब तो 17 नवंबर को होने वाले मतदान वाले दिन का इंतजार है। मुकेश जाट, युवा मतदाता

युवा अपनी वोट की कीमत जनता है कि उसे किसको वोट देना है। जो देश हित और जनता के मुद्दे की बात करेगा मेरा एक अमूल्य वोट उसी जो जायेगा। मताधिकार का प्रयोग जरूर करूंगा। – शिवम जैन, युवा मतदाता

मैं अपने दोस्त के साथ वोट डालने सुबह जल्दी उठकर मतदान केन्द्र पर जाऊंगा। हमारी युवा टीम लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक कर रही है। परिचित अन्य युवाओं को वोट डालने लेकर जायेंगे। नितिन यादव, युवा मतदाता