Select Page

Jabalpur News: आदिवासी की फसल पर दबंगों ने ट्रैक्टर चलाया, झोपड़ी में लगाई आग

Jabalpur News: आदिवासी की फसल पर दबंगों ने ट्रैक्टर चलाया, झोपड़ी में लगाई आग

घटना मंगलवार की है। घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार आरोपियों द्वारा आदिवासी परिवार को धमकाया जा रहा था, जिसके चलते गुरुवार को परिवार के सदस्य ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

By Paras Pandey

Publish Date:

Thu, 22 Feb 2024 08: 57 PM (IST)

Updated Date:

Thu, 22 Feb 2024 08: 57 PM (IST)

Jabalpur News: आदिवासी की फसल पर दबंगों ने ट्रैक्टर चलाया, झोपड़ी में लगाई आग

कटंगी का मामला, आरोपियों पर एफआईआर

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कटंगी थाना क्षेत्र में दबंगो ने आदिवासी किसान की फसल तबाह कर दी। दबंगों ने खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। फसल तबाह हो गई। इतना ही नहीं गरीब आदिवासी पर कुल्हाड़ी से हमला किया और झोंपडी पर भी आग लगा दी। यह घटना कटंगी के ग्राम सकरा की है।

घटना मंगलवार की है। घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार आरोपियों द्वारा आदिवासी परिवार को धमकाया जा रहा था, जिसके चलते गुरुवार को परिवार के सदस्य ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

ग्राम सकरा निवासी आदिवासी विनोद ठाकुर ने बताया कि गांव के पास ही उसका खेत और उससे लगी हुई उसकी झोपड़ी है। मंगलवार को वह किसी काम से खेत से दूर गया था। तभी गांव के दबंग सूर्यभान पटेल ट्रैक्टर लेकर उसके खेत के पास पहुंचा और दूसरी ओर जाने के लिए खेत में ट्रैक्टर घुसाने लगा।

झोपड़ी में मौजूद विनोद की मां ने सूर्यभान को रोका, तो वह आक्रोशित हो गया। उसने तत्काल राघवेंद्र पटेल और मलखान पटेल को बुलाया। तीनों ने विनोद की मां और चाची से मारपीट की। कुछ देर बाद विनोद वहां पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार किया।

आरोपियों का मन इतने में ही नहीं बढ़ा, तो उन्होंने एक एकड़ की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर पूरी तरह से खराब कर दिया और झोपड़ी में आग भी लगा दी। मामले की रिपोर्ट लिखाने विनोद और उसके स्वजन कटंगी थाने पहुंचे।

जहां पुलिस ने मलखान, सूर्यभान और राघवेन्द्र पर मारपीट और एससीएसटी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं थाने पहुंचे सूर्यभान ने भी विनोद और उसके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया, जिस पर कटंगी पुलिस ने विनोद व अन्य पर मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

नहीं की जा रही गिरफ्तारी

आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज विनोद समेत गांव के कई आदिवासी परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एसपी सूर्यकांत शर्मा को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपित सूर्यभान व अन्य द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। लेकिन कटंगी पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही। मामले में एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।