Select Page

Chhindwara News: 32 दिनों में बन गया जनमन योजना के तहत आवास, 18 राज्यों में यह दूसरा आवास

Chhindwara News: 32 दिनों में बन गया जनमन योजना के तहत आवास, 18 राज्यों  में यह दूसरा आवास

भारिया समुदाय की रेखा राजेंद्र भारती ने अपने स्वीकृत आवास को रिकॉर्ड समय 32 दिन में पूर्ण कर लिया है। इतनी कम अवधि में बना यह आवास प्रदेश का दूसरा और जिले का प्रथम आवास है। योजना के तहत 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में यह दूसरा आवास है, जबकि पहला आवास भी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बना है।

By Paras Pandey

Publish Date:

Fri, 23 Feb 2024 08: 52 PM (IST)

Updated Date:

Fri, 23 Feb 2024 08: 52 PM (IST)

Chhindwara News: 32 दिनों में बन गया जनमन योजना के तहत आवास, 18 राज्यों  में यह दूसरा आवास

32 दिनों में बन गया जनमन योजना के तहत आवास

छिंदवाड़ा, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए पीएम जनमन योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत गुरैया के गांव चंदनवाड़ा में मकान तैयार हुआ है।

हितग्राही रेखा राजेंद्र भारती को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की लागत राशि दो लाख रुपये, शौचालय निर्माण की राशि 12 हजार रुपये और आवास की मजदूरी की राशि 10 हजार 600 रुपये मिली है। इस तरह उन्हें कुल दो लाख 22 हजार 600 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।