Select Page

Indore Airport: मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण रूका 20 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार का काम

Indore Airport: मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण रूका 20 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार का काम

मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण विस्तार की प्रक्रिया रुकी हुई है। यहां पर मेट्रों का स्टेशन बनाया जाना है, इसके पूरा होने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विस्तारीकरण के कार्य शुरू किए जाएंगे। इस मामले में जनप्रतिनिधि भी उदासीनता बरत रहे हैं।

By Paras Pandey

Publish Date:

Thu, 11 Apr 2024 12: 46 AM (IST)

Updated Date:

Thu, 11 Apr 2024 12: 46 AM (IST)

Indore Airport: मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण रूका 20 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट विस्तार का काम

एयरपोर्ट की जमीन का विस्तार कुछ समय बाद होगा

HighLights

  1. राज्य शासन द्वारा बिजासन के नीचे की 20 एकड़ जमीन एयरपोर्ट को सौंपी गई
  2. इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है

इंदौर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य शासन द्वारा बिजासन माता मंदिर के पास की जमीन दी गई है। 20 एकड़ के करीब इस जमीन का आधिपत्य एयरपोर्ट प्रबंधन को मिल चुका है, लेकिन विस्तार के काम शुरू नहीं हो सके।

मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण विस्तार की प्रक्रिया रुकी हुई है। यहां पर मेट्रों का स्टेशन बनाया जाना है, इसके पूरा होने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विस्तारीकरण के कार्य शुरू किए जाएंगे। इस मामले में जनप्रतिनिधि भी उदासीनता बरत रहे हैं।

naidunia_image

इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विगत वर्ष 35 लाख से अधिक यात्रियों ने इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरी। प्रतिमाह दस हजार से अधिक यात्री उड़ान भर रहे है। भविष्य की जरूरत के हिसाब से इंदौर एयरपोर्ट पर एक करोड़ सालाना छमताका टर्मिनल बनाया जाना है।

naidunia_image

यह टर्मिनल वर्तमान टर्मिनल के पास बनाया जाएगा। ऐसे में पार्किंग और अन्य सुविधाएं बिजासन के नीचे की जमीन पर की जाएगी। करीब डेढ़ साल पहले मिली जमीन का उपयोग अब तक शुरू नहीं हो पाया है। सूत्रों का कहना है कि जमीन के पास मेट्रों स्टेशन और अन्य कार्य होने है। इस वजह से एयरपोर्ट प्रबंधन इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है।इसको लेकर मेट्रो और एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच दो बार बैठक हो चुकी है।

मल्टी लेवल पार्किंग की प्लानिंग

राज्य शासन से मिली जमीन पर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पार्किंग और कुछ कार्यालय भी यहां बनाए जाना है। जानकारों का कहना है कि मेट्रो का काम करीब एक साल चलेगा। इसके बाद ही एयरपोर्ट प्रबंधन यहां पर पार्किंग और अन्य विकास कार्य कर सकेगा।

पुराने टर्मिनल का नवनिर्माण शुरू

एयरपोर्ट पर पुराने टर्मिनल का नवनिर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। यहां अंदर कई बदलाव किए जाना है। इसके बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अलावा छोटे एटियार विमान का संचालन किया जाएगा।

गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनने के बाद पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया था। यहां ऑफिस संचालित किए जा रहे थे। अब उड़ानों की संख्या बढ़ने के कारण इसका उपयोग उड़ानों के संचालन के लिए दोबारा किया जाएगा।