Select Page

Khargone News: खरगोन जिले के गांव में बिक रही अवैध शराब, महिलाएं परेशान

ढाबा संचालकों ने भले ही ढाबों के अंदर बोर्ड पर शराब पीना मना है की सूचना लगा रखी है, लेकिन इन्हें ढाबों में बैठाकर शराब परोसी जाती है।

Publish Date:

Sun, 26 Nov 2023 02: 29 PM (IST)

Updated Date:

Sun, 26 Nov 2023 02: 29 PM (IST)

Khargone News: खरगोन जिले के गांव में बिक रही अवैध शराब, महिलाएं परेशान

HighLights

  1. जानकारी के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे, आए दिन हो रहे विवाद
  2. सरकार ने शराब दुकानों में अहाते बंद कर दिए, लेकिन तभी से गांव में ढाबों की रौनक बढ़ गई।
  3. दुकानों पर शराब की अवैध बिक्री से शाम के समय महिलाएं घर से बाहर निकलने में संकोच करती हैं।

Khargone News: नईदुनिया न्‍यूज, भीकनगांव (खरगोन) । खरगोन जिले में भीकनगांव तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर झिरन्या क्षेत्र के ग्राम शिवना में शराब तस्करी व बिक्री के साथ अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। ग्राम शिवना में किराना दुकान से लेकर होटल व ढाबों पर भी अवैध शराब खुलेआम परोसी जा रही है। इससे विशेषकर महिलाएं परेशान हैं। जानकारी के बाद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे।

गांव में ढाबों की रौनक बढ़ गई

सरकार ने शराब दुकानों में अहाते बंद कर दिए, लेकिन तभी से गांव में ढाबों की रौनक बढ़ गई। ढाबा संचालकों ने भले ही ढाबों के अंदर बोर्ड पर शराब पीना मना है की सूचना लगा रखी है, लेकिन इन्हें ढाबों में बैठाकर शराब परोसी जाती है। इससे वहां छोटी-छोटी बात पर बहस होती है और बात लड़ाई-झगड़े तक पहुंच जाती है।

महिलाएं घर से बाहर निकलने में करती हैं संकोच

दुकानों पर शराब की अवैध बिक्री से शाम के समय महिलाएं घर से बाहर निकलने में संकोच करती हैं। वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है। साथ ही पुरुष शराब पीकर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हैं। कई बार मारपीट भी करते हैं। ऐसे में घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद भी बढ़ गए है। महिलाओं का कहना है कि सरकार चाहे हमें एक हजार रुपये महीने के न दे, लेकिन गांव में बिक रही शराब की अवैध बिक्री बंद करे।

इनका कहना है

ग्राम शिवना में अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिली है। जल्द कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी मेरे द्वारा कार्रवाई की गई थी।

-देवराज नगीना, आबकारी वृत अधिकारी भीकनगांव।

अवैध शराब माफियों पर पहले भी कार्रवाई की गई थी। लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

-गणपत कनेल, थाना प्रभारी झिरन्या