Select Page

Morena News: बाइक सवार युवक के पेट से आरपार हुआ सरिया, साढ़े तीन घंटे ऑपरेशन कर निकाला बाहर

Morena News: बाइक सवार युवक के पेट से आरपार हुआ सरिया, साढ़े तीन घंटे ऑपरेशन कर निकाला बाहर

यह सरिया आठ घंटे तक युवक के पेट में धंसा रहा, जिसे ग्वालियर के डॉक्टरों ने साढ़े तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला। युवक अभी एसएनसीयू में भर्ती है। दिल दहला देने वाला यह हादसा चंबल नहर रोड पर चिन्नौनी के पास गुरुवार की शाम को हुआ।

By Paras Pandey

Publish Date:

Sat, 30 Mar 2024 12: 00 AM (IST)

Updated Date:

Sat, 30 Mar 2024 12: 00 AM (IST)

Morena News: बाइक सवार युवक के पेट से आरपार हुआ सरिया, साढ़े तीन घंटे ऑपरेशन कर निकाला बाहर

HighLights

  1. बाइक सवार युवक के पेट से आरपार हुआ सरिया ग्वालियर में डॉक्टरों ने साढ़े तीन घंटे ऑपरेशन कर सरिया बाहर निकाला

मुरैना, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रात के अंधेरे में अचानक सामने आए वाहन की हेडलाइट से बाइक सवार युवक का संतुलन ऐसा बिगड़ा कि बाइक सहित निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसा। हादसे में पुलिया का सरिया बाइक सवार युवक के पेट से आरपार निकल गया।

यह सरिया आठ घंटे तक युवक के पेट में धंसा रहा, जिसे ग्वालियर के डॉक्टरों ने साढ़े तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला। युवक अभी एसएनसीयू में भर्ती है। दिल दहला देने वाला यह हादसा चंबल नहर रोड पर चिन्नौनी के पास गुरुवार की शाम को हुआ।

बागचीनी के झरुआपुरा गांव का निवासी 27 वर्षीय शैलू पुत्र टीकाराम कुशवाहा, बेंगलुरु में काम करता है। होली पर वह घर आया था और गुरुवार को जौरा रिश्तेदार के यहां गया था, वहां से शाम के समय घर लौट रहा था। रात पौने सात बजे के करीब शैलू कुशवाह चिन्नौनी के पास बन रही पुलिया के पास आया, यहां सामने से आए वाहन की हेडलाइट की चकाचौंध में शैलू का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक के साथ निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसा।

पुलिया में निकल रहा 20 एमएम मोटा सरिया शैलू के पेट के दाहिने हिस्से से आरपार हो गया। करीब आधा घंटे तक शैलू पुलिया में फंसा रहा, उसके बाद काम कर रहे मजदूरों ने सरिया को काटकर अलग किया और वहां से भाग गए।

मौके पर पहुंचे शैलू के स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पेट से आरपार हुए सरिया को देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उपचार करने से हाथ खड़े कर दिए और घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर जेएएच अस्पताल में रात 12 बजे के करीब सरिया निकालने के लिए शैलू का ऑपरेशन शुरू हुआ और रात साढ़े तीन बजे के करीब पेट में फंसा सरिया बाहर निकाला गया।