Select Page

Bhopal News: आयुष आपके द्वार योजना, घर-घर जाकर किया जा रहा उपचार, निश्‍शुल्‍क दे रहे दवाईयां

Bhopal News: आयुष विभाग द्वारा शुरू की गई आयुष आपके द्वार योजना के तहत घर-घर पहुंचकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से की गई थी, जो कि 30 सितंबर तक चलेगी।

Publish Date:

Sun, 03 Sep 2023 08: 53 AM (IST)

Updated Date:

Sun, 03 Sep 2023 08: 59 AM (IST)

Bhopal News: आयुष आपके द्वार योजना, घर-घर जाकर किया जा रहा उपचार, निश्‍शुल्‍क दे रहे दवाईयां

आयुष आपके द्वार योजना के तहत घर-घर जाकर हो रहा उपचार

HighLights

  1. 1 अगस्त से शुरू की गई थी आयुष आपके द्वार योजना
  2. लोगों का घर-घर पहुंचकर किया जा रहा उपचार
  3. 30 सितंबर तक संचालित होगी योजना

Bhopal News भोपाल। प्रदेश में एक अगस्त से शुरू की गई आयुष आपके द्वार योजना में आयुष विभाग का मैदानी अमला घर-घर पहुंच कर नागरिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है। आयुष आपके द्वार योजना 30 सितम्बर तक निरंतर संचालित होगी। आयुष संचालनालय ने विभाग के जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

यह योजना बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से जन-सामान्य के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए संचालित की जा रही है। भोपाल जिले में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के 28 औषधालयों की टीम जिलेभर में भ्रमण कर रही है। गठित टीमें विशेष रूप से हाट-बाजार के दिन नागरिकों को साफ-सफाई और बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दे रही हैं।

नागरिकों को आवश्यकता अनुसार दवाइयों का निश्‍शुल्क वितरण भी किया जा रहा है। गठित टीमों ने जिले के स्कूल और कॉलेज में भी विद्यार्थियों को मलेरिया, डेंगू और डिहाइड्रेशन से बचाव की जानकारी दी। बच्चों को मच्छरदानी के उपयोग और स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेने के बारे में भी बताया गया।

योग और आयुष क्योर एप

आयुष विभाग की टीम नागरिकों को योग के फायदों के बारे में भी जानकारी दे रही है। नियमित योगाभ्यास के लिए नजदीक के आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी जाने की सलाह दी जा रही है। आयुष विभाग ने भारतीय चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों को टेली-मेडिसिन के माध्यम से जोड़ा है। नागरिक एप को अपलोड कर विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं। साथ ही नागरिकों को अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।