Select Page

Bhopal News: किताब के बहाने घर बुलाकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपित सहपाठी रिश्तेदार भी नाबालिग

11वीं कक्षा की छात्रा है पीड़िता। आरोपित ने माफी मांगने के बहाने छात्रा को दोबारा बुलाया और फिर किया कुकृत्य। पुलिस ने आरोपित को अभिरक्षा में लिया।

Publish Date:

Sat, 06 Jan 2024 03: 45 PM (IST)

Updated Date:

Sat, 06 Jan 2024 03: 45 PM (IST)

Bhopal News: किताब के बहाने घर बुलाकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपित सहपाठी रिश्तेदार भी नाबालिग

प्रतीकात्मक चित्र

HighLights

  1. सात माह पुरानी घटना।
  2. आरोपित की हरकत से डरी-सहमी रहती थी छात्रा।
  3. हाल ही में उसने स्वजनों को इस बारे में बताया, तब मामले का खुलासा हुआ।

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। अयोध्या नगर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ उसके एक सहपाठी ने किताब लेने के बहाने अपने घर बुलाकर दुष्कर्म कर दिया। आरोपित रिश्ते में उसका भाई भी लगता है। इस घटना के चार-पांच दिन बाद पीड़ित छात्रा को माफी मांगने के बहाने बुलाकर उसने दोबारा उसके साथ ज्यादती की। घटना सात माह पुरानी है, जिसका खुलासा अब हुआ है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

गणित की किताब लेकर बुलाया

अयोध्या नगर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। उसका रिश्ते का भाई भी ग्यारहवीं में पढ़ता है। दोनों के एक ही कक्षा में पढ़ने के कारण उनके बीच अक्सर होमवर्क को लेकर चर्चा होती थी। एक जून को उसके नाबालिग भाई ने उसे फोन कर कहा कि मुझे मेरे दोस्त को गणित की किताब देना है। वह किताब लेकर मेरे घर पर आ जाओ।

कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म

छात्रा किताब लेकर उसके घर पहुंची। जहां पर रिश्ते के भाई ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस घटना के चार-पांच दिन बाद नाबालिग भाई ने उसे माफी मांगते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई है। साथ ही बोला कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं। उसकी बात पर भरोसा करते हुए छात्रा उसके घर पहुंची तो उसने दोबारा से उसके साथ ज्यादती कर दी। घटना के बाद बुरी तरह से डरी-सहमी छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया। हाल ही में हिम्मत कर स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद छात्रा ने स्वजन के साथ शुक्रवार को थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित बालक को अभिरक्षा में ले लिया है।