Select Page

Accident In Seoni : चालक को झपकी आई, खड़े ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत, 25 घायल

Accident In Seoni : चालक को झपकी आई, खड़े ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत, 25 घायल

Accident In Seoni : त्योहार मनाने बस में नागपुर से मंडला वापस लौट रहे थे मजदूर, केवलारी के पास हुआ हादसा

Publish Date:

Fri, 10 Nov 2023 01: 58 PM (IST)

Updated Date:

Fri, 10 Nov 2023 01: 58 PM (IST)

Accident In Seoni : चालक को झपकी आई, खड़े ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत, 25 घायल

बस क्रमांक एमएच 40 एके 6699 मंडला से नागपुर की ओर जा रही थी।

HighLights

  1. पुलिस ने किसी तरह बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला।
  2. 108 वाहन से मंडला जिले के नैनपुर व मंडला में उपचार के लिए भेजा गया।
  3. जिन यात्रियों को हल्की चोंटे आई थीं वे अन्य साधन से अपने गंतव्य की ओर चले गए।

Accident In Seoni : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के खैररांजी गांव के पास शुक्रवार तड़के 3.30 बजे नागपुर से मंडला जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 25 से अधिक घायल हो गए।घायलों को उपचार के मंडला व नैनपुर में भर्ती कराया गया है। बस में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग सवार थे जो त्योहर मनाने नागपुर से अपने गांव लौट रहे थे।

बस क्रमांक एमएच 40 एके 6699 मंडला से नागपुर की ओर जा रही थी

केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया है कि विजयंत ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच 40 एके 6699 मंडला से नागपुर की ओर जा रही थी। 3.30 बजे केवलारी से करीब 20 किलोमीटर दूर खैररांजी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4170 में बस पीछे से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस व ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने किसी तरह बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला

बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।हादसे में मौके पर ही मंडला जिले के तिजोरा बिछिया निवासी मनीष यादव (35), संतोष तेकाम (30) और विपिन नंदा (35) की मौत हो गई। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने किसी तरह बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को 108 वाहन से मंडला जिले के नैनपुर व मंडला में उपचार के लिए भेजा गया।

तेज रफ्तार थी बस

जानकारी के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। वहीं बस में सवार यात्रियों के अनुसार सुबह होते समय करीब 3.30 बजे ट्रक के चालक को झपकी आ गई जिससे बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया है कि सुचना पर पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब 20 मिनिट लग गए।इस दौरान जिन यात्रियों को हल्की चोंटे आई थीं वे अन्य साधन से अपने गंतव्य की ओर चले गए। वहीं अन्य घायलों को पुलिस ने बस से निकालकर उपचार के लिए भेजा।बस में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग सवार थे जो मजदूरी करने नागपुर गए थे।यहां से वे त्योहार मनाने अपने गांव लौट रहे थे।हादसे पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।