Select Page

Gwalior News: मजदूरी की आड़ में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी, 5 आरोपित गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 6 कट्टे बरामद

Gwalior News: मजदूरी की आड़ में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी, 5 आरोपित गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 6 कट्टे बरामद

Gwalior News: पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि महाराजपुरा इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है।

Publish Date:

Thu, 31 Aug 2023 07: 48 AM (IST)

Updated Date:

Thu, 31 Aug 2023 07: 48 AM (IST)

Gwalior News: मजदूरी की आड़ में करते थे अवैध हथियारों की तस्करी, 5 आरोपित गिरफ्तार, 6 पिस्टल और 6 कट्टे बरामद

Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले 5 तस्करों को पकड़ा है। पांचों तस्कर खरगौन से देशी पिस्टल और कट्टे खरीदकर लाते थे। ग्वालियर और आसपास के जिलों में यह लोग अवैध हथियार बेचते थे।

खास बात यह है- यह लोग ग्वालियर में मजदूरी करते थे, मजदूरी की आड़ में हथियारों की तस्करी करते थे। इनके दो और साथियों के नाम पता लगे हैं, जिनकी तलाश चल रही है। इनके पास से 6 पिस्टल और 6 कट्टे बरामद हुए हैं। इनके पास से जो मोबाइल बरामद हुए हैं। उसमें बड़े सप्लायरों के नंबर मिले हैं। इन नंबरों के आधार पर पुलिस इन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

चुनाव को देखते हुए सतर्कता

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार और मादक पदार्थों को पकड़ने क्राइम ब्रांच डीएसपी षियाज केएम और नागेंद्र सिंह सिकरवार को जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस को मिली थी सूचना

सूचना मिली कि महाराजपुरा इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है। दो टीमें पड़ताल में लगाईं जिसमें क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, एसआइ एसएस परमार और एएसआइ राजीव सोलंकी के नेतृत्व में तीन टीमें घेराबंदी में लगाई गईं और पकड़ लिया।

तलाशी में मिले हथियार

जब इनके बैग की तलाशी ली तो इनके पास से 6 देशी पिस्टल और 6 कट्टे बरामद हुए। इसके अलावा 10 राउंड भी इनके पास से मिले। जब इनसे पूछताछ हुई तो बोले- जब अवैध हथियार लेकर निकलते हैं तो इन पर किसी को शक नहीं होता। इन्हें पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा, लेकिन भिंड के बरहद में इनके पकड़े जाने की खबर थी। तस्कर मूल रूप से भिंड के रहने वाले हैं।

यह पकड़े गए

धर्मेंद्र उर्फ धर्म परिहार स्व.कैलाश परिहार निवासी मछंड

मोनू पुत्र गंगा सिंह परिहार निवासी मूर्तपुरा, भिंड

बनवारी पुत्र सबर सिंह भदौरिया निवासी बरहद मेहगांव, भिंड

अर्जुन पुत्र राजेंद्र सिंह परिहार निवासी गोला का मंदिर, कैलादेवी कालोनी

सुरेंद्र उर्फ शेरू पुत्र रामप्रकाश निवासी मुरार

25 से 30 हजार रुपये में बेचते थे पिस्टल

एसएसपी चंदेल ने बताया कि जब तस्करों से पूछा गया तो बताया कि यह लोग 15 हजार रुपये में पिस्टल और 5 हजार रुपये में कट्टा खरीदकर लाते हैं। यहां लाकर पिस्टल 25 से 30 हजार रुपये और कट्टा 8 से 10 हजार रुपये में बेचते हैं।